नौतन में टोटो की टक्कर से बच्चे की मौत: बेतिया के डबरिया बैकुठवा में चापाकल से लौटते समय हादसा, चालक फरार – Bettiah (West Champaran) News

बेतिया में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 5 वर्षीय मासूम अनिल कुमार की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब अनिल घर के बाहर चापाकल से पानी पीकर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार में पीछे से आ रहा टोटो ने बच्चे को कुचल दिया। टोटो का पहिया सीधे अनिल के सिर पर
.
चालक वाहन छोड़कर फरार, टोटो जब्त
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा वार्ड संख्या 01 में हुआ। हादसे के बाद टोटो चालक शेख भिखर मियां वाहन मौके पर छोड़ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत नौतन थाना पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और टोटो को जब्त कर लिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, गांव में शोक
मृतक अनिल कुमार, गांव के ही नरेश मुखिया का बेटा था और तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। घटना के बाद पूरे परिवार पर मातम छा गया है। मासूम के जाने के दुख में परिवार के विलाप से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
ग्रामीणों ने उठाई मुआवजा की मांग
घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फरार टोटो चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।