Published On: Sun, Jun 30th, 2024

नौकरी की तरह पुल गिरने का भी क्रेडिट लें तेजस्वी: मंत्री संतोष सुमन ने कहा- उनकी पार्टी खुद जंगलराज की जननी रही है, वो जनता को गुमराह कर रहे – Gaya News


मंत्री संतोष सुमन ने विपक्ष पर साधा निशाना।

गया में मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके कार्यकाल में भी पुल के गिरने की घटना हुई है। हाल ही में जो पुल गिरे हैं, उसका DPR भी तेजस्वी के कार्यकाल में तैयार हुआ और काम

.

मंत्री ने कहा- तेजस्वी की बात हास्यास्पद लगता है।

मंत्री ने कहा- तेजस्वी की बात हास्यास्पद लगता है।

तेजस्वी को बताया जंगलराज का नायक

वहीं तेजस्वी के कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जंगल राज के नायक जब इस तरह की बात करते हैं तो बड़ा हास्यास्पद लगता है। उनकी सरकार और उनकी पार्टी खुद लंबे समय तक जंगलराज की जननी रही है, जिससे लोग त्रस्त थे। फिलहाल अपराध को कौन बढ़ावा दे रहा है, यह सभी को पता है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है।

बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा

वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जे के सवाल पर कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। बिहार एक गरीब प्रदेश है। विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो रोजगार का सृजन होगा। इससे युवाओ को रोजगार मिलेगा। राज्य तरक्की करेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>