Published On: Wed, Dec 4th, 2024

‘नौकरी करनी हो तो मुकदमा वापस ले लो वरना’, जनसुनवाई में भाजपा MLA ने दी धमकी, जानें मामला



दौसा. जिले के लालसोट से भाजपा विधायक रामविलास मीणा का आपा खोने का एक वीडियो सामने आया है. दरअसल रामविलास मीणा आज जनसुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है और बार-बार मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं. इसके बाद विधायक रामविलास मीणा वन विभाग के कर्मचारियों पर भड़क गए और कहा कि नौकरी करनी है तो पूर्व में दर्ज दोनों मुकदमे वापस ले लेना नहीं तो मैं परसों के दिन ऑफिस में आकर तुमको विदा कर दूंगा.

जनसुनवाई के दौरान विधायक रामविलास मीणा ने वन विभाग के अफसर से कहा कि कल तक दोनों मुकदमे विड्रोल हो जाना चाहिए. कैसे होंगे… यह आप लोग जानो, जिस भी कर्मचारी को आपत्ति है वे ट्रांसफर कर लो. कल तक मुकदमे वापस नहीं हुए तो परसों मैं खुद ऑफिस आऊंगा और तुमको तिलक लगाकर साफा पहनाकर विदा कर दूंगा. बताया जा रहा है कि वन विभाग के द्वारा लालसोट क्षेत्र में पिछले दिनों वन क्षेत्र से अवैध खनन के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए थे.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्‍हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर

ये भी पढ़ें: 35 सालों से लापता शख्‍स की करोड़ों की जमीन हड़पी, मामला खुला तो दंग हैं अफसर

बिना जांच के मुकदमे वापस लेने का बनाया दबाव
इन्हीं मुकदमों के मामले में आज जब ग्रामीणों ने भाजपा विधायक रामविलास मीणा से शिकायत की तो विधायक रामविलास मीणा ने बिना पुलिस जांच हुए ही मुकदमे वापस लेने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया. उन्‍होंने धमकी देते हुए कहा कि यदि मुकदमे वापस नहीं हुई तो उन्हें यहां से विदा कर देंगे. जनसुनवाई के इस वीडियो में विधायक रामविलास मीणा आपा खोते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे एक ग्रामीण जब बीच में बोलने लगा तो उस पर हाथ से झपट्टा मारते हुए भी नजर आ रहे हैं.

Tags: BJP MLA, Bjp rajasthan, Dausa news, Rajasthan news, Rajasthan news live

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>