नूंह में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस की रेड: पुलिस के पहुंचने से पहले महिला फरार,पहली रेड में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई – Nuh News

सूचना के आधार पर मकान में छापा मारने पहुंची पुलिस।
हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ अंदर स्थित सेक्स रैकेट की मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने दबिश दी,लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही इस कार्य से जुड़े लोग फरार हो गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद आस-पड़ोस के लोग
.
लग्जरी गाड़ियों में आते है लोग
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका शहर के गढ़ अंदर स्थित वार्ड नंबर 15 सहित एक अन्य स्थान पर भी लगातार पड़ोस के लोगों द्वारा वेश्यावृत्ति को लेकर सूचनाओं मिल रही थी। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से चिन्हित मकान पर तीन से चार महिलाएं आती हैं। जिनके आने के बाद लग्जरी गाड़ियों में कुछ लोग आते हैं। लोगों ने बताया कि गली मोहल्ले में देह व्यापार से जुड़ी महिलाएं घूमती है। जिसकी वजह से सारा माहौल खराब हो रहा है। बच्चो पर इस माहौल का बुरा असर पड़ रहा है।

सूचना के आधार पर मकान में छापा मारने पहुंची पुलिस।
चार दिन पहले भी हुई पुलिस की रेड
इस संबंध में चार दिन पहले भी पुलिस को जानकारी दी गई थी,जिसमे पुलिस द्वारा रेड की गई थी। जहां पुलिस द्वारा दो महिलाएं और दो लोगों को पकड़ा गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते वहां के लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा गाड़ी में हमारे सामने उनका बैठाया गया था। लेकिन बाद में सारा मामला साफ हो गया। लेकिन हम अपनी गली मोहल्ले में इस तरह का धंधा नहीं होने देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इस बाबत उपमंडल अधिकारी नागरिक, डीएसपी फिरोजपुर झिरका के साथ जिला पुलिस कप्तान के पास भी शिकायत देने से परहेज नहीं करेंगे।
पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा
सिटी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने चार दिन पहले भी एक पड़ोसी के फोन पर मिली जानकारी के आधार पर दबिश दी थी। वहां एक मकान में रहने वाला युवक और एक महिला मिली। जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया और भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि ना हो ,कड़ी चेतावनी देते हुए उसे छोड़ दिया गया ।