नूंह में चौथे दिन भी वकीलों का धरना जारी: नायब तहसीलदार के तबादले की मांग,धरने पर पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता पहुंचे – Nuh News

नायब तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते तहसील के वकील।
हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार के तबादले की मांग को लेकर तहसील के वकीलों का चौथे दिन भी धरना जारी रहा। वकीलों के बीच पुन्हाना से पूर्व विधायक रहीश खान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अख्तर हुसैन काटपुरी पहुंचे और तहसीलदार
.
मंगलवार को वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
तहसील के वकील संगठन के अध्यक्ष साहब खां एडवोकेट, फकरूदीन, रशीद, मुस्ताक, संदीप, ताहिर, योगेश, सुरेश भडाना, अंसुल, योगराज, लक्ष्मीकांत, सफदर तौसिफ टाईपिस्ट आदि का कहना है कि पुन्हाना तहसील में नरेंद्र भारद्वाज नायब तहसीलदार अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए हैं। जिनका व्यवहार आम लोगों व वकीलों के प्रति बेहद खराब है। जो सप्ताह में एक-दो दिन ही आते हैं जिससे लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है इसके अलावा रजिस्ट्री व अन्य सरकारी कार्यों के लिए वकीलों को भी भटकना पड़ता है। वकीलों का कहना है कि रजिस्ट्री पर साइन करने की एवज में यहां रिश्वत मांगी जाती है। रिश्वत नहीं देने पर काम नहीं हो पाते। तहसील कार्यालय में रजिर्स्टड डीड आदि बहुत ही अहम दस्तावेज होते है, जिन पर भी एक एक माह तक हस्ताक्षर नहीं हो पाते। आरोप है कि अधिकतर दस्तावेजों को तहसीलदार अपने निवास स्थान नूंह ले जाते है जहां पर मोटी रकम लेकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करता है।

मंडल कमिश्नर फरीदाबाद से मुलाकात करते विधायक आफताब अहमद।
विधायक ने की एफसीआर से बात और कमिश्नर से मुलाकात
तहसीलदार के रवैये से परेशान स्थानीय लोगों ने नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद से मिलकर उन्हें लिखित शिकायत दी है, जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने जिला उपायुक्त और फाइनेंसियल कमिश्नर सुमिता मिश्रा से बात व मंडल कमिश्नर फरीदाबाद से मुलाकात कर नायब तहसीलदार की शिकायत की है। विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक तो नूंह में अधिकारियों की कमी है और अगर मौजूदा अधिकारी अपने कर्तव्य से विमुख होकर काम करेंगे तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है। पुन्हाना तहसील के एक प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि एक नरेंद्र भारद्वाज नामक व्यक्ति जो नायब तहसीलदार के पद पर नूंह में आसीन है उन्हें पुनहना का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। लेकिन उनका व्यवहार और कार्यशैली ठीक नहीं है उन पर रिश्वत मांगने और बदतमीजी करने के आरोप लगाए गए हैं ।
अधिकारियों से विधायक ने की बात
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरकार कहती है कि भ्रष्टाचार नहीं है। अधिकारी हैं कि बिना रिश्वत काम नहीं कर रहे। विधायक ने मामले को वित्तीय कमिश्नर सुमिता मिश्रा आईएएस के संज्ञान में भी ला दिया है। कल शाम उन्होंने दूरभाष से बात कर ऐसे अधिकारियों पर ना केवल लगाम लगाने बल्कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है । विधायक ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए ।