Published On: Fri, Jul 26th, 2024

नीतीश परमिशन दें, 24 घंटे में सारे क्रिमिनल पूर्णिया-कटिहार से बाहर हो जाएंगे; पप्पू यादव का खुला चैलेंज


ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला चैलेंज दे दिया है। उन्होंने पूर्णिया पुलिस पर अपराधियों का संरक्षण करने का आरोप लगाते हुए सीएम नीतीश से अपराधियों का अपने दम पर सफाया करने की अनुमति मांगी है। पप्पू यादव ने कहा कि अगर सीएम नीतीश परमिशन दें तो 24 घंटे में सारे क्रिमिनल पूर्णिया और कटिहार की सीमा से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में शुक्रवार को हुई करोड़ों की ज्वेलरी लूट को लेकर भी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए।

सासंद पप्पू यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्णिया पुलिस नाकारा और अपराधियों की संरक्षक बन गई है। जिले में अमन-चैन काम करने में पुलिस बिल्कुल अयोग्य है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने तनिष्क शोरूम डकैती की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दिनदहाड़े शोरूम को लूट लिया जाता है और पूर्णिया पुलिस मौज में है। उन्होंने पुलिस पर जाति समुदाय के आधार पर निर्दोष लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को फंसाने के आरोप भी लगाए। साथ ही कहा कि भवानीपुर में पिछले दिनों हुए कारोबारी हत्याकांड में अभी तक असली अपराधी नहीं पकड़े गए हैं।

पूर्णिया बिहार की उप-राजधानी बने, एम्स सहरसा में भी खुले; पप्पू यादव की लोकसभा में मांग

बता दें कि पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में शुक्रवार दोपहर को 6 हथियारबंद बदमाशों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया। ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे लुटेरों ने पहले कर्मचारियों को बंधक बनाया और फिर गन प्वाइंट पर ज्वेलरी, डायमंड समेत अन्य कीमती सामान लूट लिए। लूटे हुए सामान की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सभी लुटेरे बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। बिहार में हाल के समय में लूट की यह बड़ी घटना मानी जा रही है। इस पर अब सियासत भी तेज हो गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>