नीति आयोग की बैठक आज, PM करेंगे अध्यक्षता, INDIA गठबंधन के ये CM होंगे शामिल

NITI Aayog Meeting LIVE: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज होने वाली है. देश भर के मुख्यमंत्री इस बैठक में भाग लेंगे. बैठक राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में होगी. इंडिया गठबंधन शासित राज्यों में सिर्फ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
वहीं आज बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी होने वाली है. सभी सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए पहले से ही दिल्ली में हैं. बैठक शाम 4 बजे बीजेपी कार्यलय में होगी. यूपी बीजेपी में जारी खींचतान की खबरों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी बैठक में शामिल होंगे.
इसके आलावा भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पटियाला हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. नाबालिग पहलवान द्वारा दर्ज कराए गए POCSO मामले में दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर फैसला आ सकता है.