Published On: Sat, Jan 4th, 2025

नीता अंबानी ने रिलायंस के सीनियर एम्‍प्‍लाइज को किया याद, जानें क्‍या बोलीं



जामनगर (गुजरात). जामनगर रिफाइनरी देश की सबसे ऑयल रिफाइनरी है. यहां हर रोज लाखों बैरल कच्‍चे तेल को रिफाइन किया जाता है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के स्‍वामित्‍व वाली जामनगर रिफाइनरी ने अपनी स्‍थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस विशेष मौके पर RIL की ओर से एम्‍प्‍लाइज और उनके परिवारों के लिए जामनगर में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भी इसे संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि सीनियर्स और बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही रिलायंस लगातार आगे बढ़ रहा है. नीता अंबानी ने इस मौके पर कई पूर्व एम्‍प्‍लाइज को भी याद किया और उनके प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त किया.

नीता अंबानी ने जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के मौके पर एम्‍प्‍लाइज और उनके फैमिली के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हमारी संस्‍कृति में माता-पिता के चरणों में स्‍वर्ग होने की बात कही जाती है. उन्‍होंने कहा, ‘माता-पिता का आशीर्वाद हमारी ताकत और प्रेरणा का सबसे बड़ा सोर्स है. इस मौके पर मैं कुछ पल रिलायंस फैमिली के बड़े-बुजुर्गों, सीनियर्स, दादा-दादियों और नाना-नानियों के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करने के लिए लेना चाहूंगी. उनके लव, विजडम और सैक्रिफाइस ने हमें बनाया. आज हमलोग जो कुछ भी हैं, उनकी वजह से हैं.’

Jamnagar Refinery 25 Years: आप सबके प्‍यार और त्‍याग ने हमें बनाया- नीता अंबानी

‘आपके आशीर्वाद से रिलायंस आगे बढ़ रहा है’
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के तमाम सीनियर और पूर्व एम्‍प्‍लाइज के प्रति भी सम्‍मान व्‍य‍क्‍त किया. उन्‍होंने कहा, ‘आप सब हमारे बुजुर्ग हैं. आप सबके आशीर्वाद से ही रिलायंस आगे बढ़ रहा है. मैं आप सबको सादर प्रणाम करत हूं.’ उनके इतना कहते ही आयोजन स्‍थल तालियों से गूंज उठा. तमाम एम्‍प्‍लाइज के चेहरों पर मुस्‍कान बिखर गई.

इनके प्रति खास सम्‍मान
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के उन सीनियर एम्‍प्‍लाइज को भी याद किया, जिन्‍होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी और जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्‍होंने अपने मेंटर वीवी भट्ट, केके मल्‍होत्रा, एजी डावरा समेत अन्‍य को याद किया जिन्‍होंने रिलायंस पर अपनी अमिट छाप छोड़ी. कार्यक्रम में वीवी भट्ट और केके मल्‍होत्र की पत्‍नी की मौजूदगी पर प्रसन्‍नता जाहिर की और सभी लोगों ने तालियां बजाकर इन दोनों का स्‍वागत और अभिनंदन किया.

Tags: Business news, Nita Ambani, Reliance Foundation, Reliance industries

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>