नीट पेपर लीक: CBI को मिली आरोपी अमन सिंह की रिमांड, धनबाद से हुई थी गिरफ्तारी, ‘रॉकी’ का मददगार
ऐप पर पढ़ें
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को आरोपी रवीन्द्र उर्फ अमन सिंह की 4 दिनों की रिमांड मिली है। अमन को धनबाद से गिरफ्तार किया गया था। और आज सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने 4 दिन की CBI को रिमांड दी है। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई का ये छठा आरोपी और झारखंड का चौथा आरोपी है।
सीबीआई की टीम ने बुधवार को धनबाद के सरायढेला थाना अंतर्गत बापू नगर स्थित बिंदु अपार्टमेंट में छापेमारी की थी, और पूछताछ के बाद अमन सिंह को गिरफ्तार किया था। जिसका नाम हज़ारीबाग़ स्थित निजी स्कूल के प्रिंसिपल और उप-प्रिंसिपल से पूछताछ के दौरान सामने आया था।
केंद्रीय एजेंसी ने गोविंदपुर जीटी रोड से कोलकाता निवासी अमित कुमार उर्फ बंटी को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हें चकमा देकर मौके से भाग गया। हालांकि, सीबीआई ने उसकी एसयूवी जब्त कर ली है। दूसरी टीम ने कोलकाता के न्यू टाउन स्थित उनके ठिकाने पर छापा मारा और ताला तोड़कर उनके फ्लैट की तलाशी ली।
यह भी पढ़िए- कहां है रॉकी? नीट पेपर लीक में सीबीआई को सबसे ज्यादा इस शख्स की तलाश, जानिए क्यों
जांच के दौरान एजेंसी को पता चला कि अमन लगातार संजीव सिंह उर्फ लूटन मुखिया के भतीजे रॉकी सिंह के संपर्क में था। दोनों अभी भी फरार हैं, सीबीआई ने इससे पहले नालंदा के गजेंद्र बिगहा इलाके में रॉकी के ठिकाने पर छापेमारी की थी और उसके घर से दस्तावेज बरामद किए थे। अब तक आठ आरोपियों की सीबीआई रिमांड ले चुकी है।
सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक, अमित कुमार ने चार आरोपियों बलदेव कुमार उर्फ चिंटू, प्रिंसिपल, डॉ एहसानुल हक, उनके डिप्टी, इम्तियाज आलम और हिंदी भाषा के मीडिया मार्केटिंग प्रभारी जमालुद्दीन अंसारी को फिर से रिमांड पर लेने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की। अदालत ने चार और दिनों के लिए रिमांड की अनुमति दी। ओएसिस स्कूल प्रबंधन समिति ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने गिरफ्तार प्रिंसिपल और उप-प्रिंसिपल को निष्कासित कर दिया। ये बात स्कूल के चेयरमैन शब्बीर अहमद ने कही।