नीट पेपर लीक: 5 मेडिकल छात्रों समेत 6 आरोपियों की CBI को मिली रिमांड, खुलेंगे कई और राज
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय पाडेय ने गिरफ्तार पांच मेडिकल छात्र समेत छह आरोपितों की सीबीआई रिमांड की अवधि को चार दिनों के लिए और बढ़ा दी। कांड के अनुसंधानकर्ता सीबीआई के अधिकारी सोमवार को अपने वकील अमित कुमार के साथ पटना सीबीआई की विशेष कोर्ट में उपस्थित हुए। सीबीआई ने एम्स से गिरफ्तार मेडिकल छात्र चंदन कुमार, कुमार शानू, राहुल आनंद, कर्ण जैन, रांची के रिम्स से गिरफ्तार मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी और सुरेन्द्र शर्मा को सीबीआई कोर्ट में पेश किया।
सीबीआई की ओर से एक आवेदन दायर कर इन सभी 6 आरोपितों की सीबीआई रिमांड अवधि को बढ़ाने का अनुरोध किया गया। सुनवाई के बाद विशेष न्यायिक दंडाधिकारी ने इन सभी आरोपितों की रिमांड अवधि चार दिन के लिए बढ़ा दी। इसके बाद सीबीआई सभी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। विशेष कोर्ट में सीबीआई के अधिकारियों समेत आरोपियों के परिजन भी कोर्ट परिसर में थे। सीबीआई और कोर्ट की कार्रवाई की लोग पल-पल की जानकारी ले रहे थे। सभी आरोपितों के चेहरे को काला कपड़ा से ढंक कर कोर्ट परिसर में लाया गया था
नीट पेपर लीक गिरोह के पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से इनपुट मिले थे। जांच एजेंसी इनसे यह पता करने में जुटी हुई है कि नीट के प्रश्नपत्र को किन-किन स्थानों पर किन लोगों को भेज कर हल कराया गया था। इन्हें किस व्यक्ति ने प्रश्नपत्र मुहैय्या कराया था। प्रश्नपत्र हल कराने के एवज में कितनी राशि का भुगतान किया गया। छात्रों के लैपटॉप, मोबाइल और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। कुमार शानू अथमलगोला (पटना), राहुल आनंद खुसरुपुर, चंदन सिंह सिवान और करण जैन अररिया का रहने वाला है।
गिरफ्तार एमबीबीएस के इन सभी छात्रों की नीट के लीक प्रश्न-पत्र को सॉल्व करने में भूमिका रही है। एम्स प्रशासन की ओर से इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। नीट पेपर लीक में संलिप्त छात्रों को बर्खास्त कर दिया गया है। सीबीआई ने सुरेंद्र कुमार नाम के एक बिचौलिया को भी गिरफ्तार किया है।