नीट पेपर लीक केस में ताबड़तोड़ छापेमारी: पटना समेत 10 अलग-अलग ठिकानों पर रेड, लैपटॉप समेत कई अहम दस्तावेज बरामद – Patna News

नीट पेपर लीक केस में सीबीआई की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पिछले 48 घंटे के अंदर पटना, दानापुर, कोलकाता समेत 10 स्थानों पर रेड हुई है, लेकिन किसी के गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लैपटॉप और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।
.
सूत्रों के मुताबिक कई लोगों से सीबीआई ने लंबी पूछताछ की है। गिरफ्तार रॉकी से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद सीबीआई की टीम ने सवालों की लिस्ट तैयार की है। जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार
प्रश्न पत्र कब कैसे और किसके माध्यम से तुम्हें मिला। इसे हल कहां कराया गया। सॉल्वर टीम में कौन-कौन और कहां-कहां से लोग इसमें जुड़े थे। रसायन शास्त्र और भौतिकी प्रश्न पत्र को दो तीन स्थानों पर भेजकर हल कराया गया था या नहीं।
इसमें कोटा समेत अन्य स्थानों के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले कुछ शिक्षकों की भूमिका समेत नीट पेपर से जुड़े सभी पहलुओं की सीबीआई जांच कर रही है। इसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
रॉकी से खास तौर से यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि इसने बिहार और झारखंड के अलावा किन किन स्थानों पर उत्तर समेत प्रश्न पत्र का पीडीएफ कॉपी भेजा था। गिरफ्त में आया चिंटू के अतिरिक्त जिन लोगों को पीडीएफ भेजा गया था।
उनके नाम और मोबाइल नंबर समेत अन्य क्या-क्या जानकारी साझा किया था। कितने अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाए गए थे। इसमें कितने अभ्यर्थी सफल रहे। उनकी मौजूदा स्थिति क्या है। इन सारी बातों को लेकर सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।