नीट पेपर लीक केस…सीबीआई रिमांड पर 3 आरोपी: भुवनेश्वर से मंगलवार को हुई थी गिरफ्तारी, जांच एजेंसी को मिले अहम सबूत – Patna News

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में 3 आरोपी रंजीत कुमार, अमित प्रसाद और धीरेन्द्र कुमार को विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां से विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू ने तीनों को 5 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया। मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर से गिरफ
.
तालाब से बरामद मोबाइल से मिली कई अहम जानकारी
धनबाद से गिरफ्तार अविनाश उर्फ बंटी से सीबीआई की टीम ने लंबी पूछताछ की थी। जिसके आधार पर धनबाद में तालाब से दो आईफोन सहित 25 मोबाइल बरामद हुए थे। जांच के बाद कई अहम सुराग टीम के हाथ लगे हैं। साथ ही पेपर लीक से संबंधित कई लोगों से बातचीत के सबूत भी मिले हैं। सीबीआई ने कुछ लोगों को चिन्हित भी किया है। जिसे पूछताछ के लिए कभी भी बुलाया जा सकता है। जरूरत परड़ने पर गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
बंटी ने मोबाइल से अभ्यर्थियों को भेजा था आंसर
बंटी ने ही झारखंड में सेट किए गए अभ्यर्थियों को 16 मोबाइल से NEET UG परीक्षा के दिन, यानी 5 मई को पेपर और आंसर भेजे थे। सबूत मिटाने के लिए उसने सभी मोबाइल तालाब में फेंक दिए थे। CBI ने तालाब से सभी मोबाइल बरामद कर लिए हैं। साथ ही बंटी के ठिकाने से ब्लूटूथ, प्रिंटर और अन्य डिवाइस भी बरामद किए।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की गिरफ्त में आए चचेरे भाई शशिकांत की निशानदेही पर ही बंटी की गिरफ्तारी हुई थी। शशिकांत राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ राजू का दोस्त है।
राजू और सुरेंद्र से आमने सामने होगी पूछताछ
हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार उर्फ राजू और उसके ड्राइवर सुरेंद्र शर्मा से सीबीआई आमने सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। सुरेंद्र शर्मा ने इसमें अहम भूमिका निभाई थी। सुरेंद्र ही एम्स के चार मेडिकल स्टूडेंट्स को पेपर सॉल्व कराने के लिए कार से पटना से हजारीबाग ले गया था। रिम्स की छात्रा सुरभि को भी रांची से हजारीबाग लाया था। सुरेंद्र फिलहाल 1 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर है।