Published On: Sat, Nov 30th, 2024

नींद आते ही 4 सेकंड में बंद हो जाएगी कार, धौलपुर के विद्यार्थियों ने ऐसा मॉडल बनाकर किया कमाल



धौलपुर: जिले के दो होनहार विद्यार्थियों ने अपने नवोन्मेषी मॉडलों के जरिए राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में धौलपुर का नाम रोशन किया है. इनमें से एक मॉडल मानसिक रोगियों में आत्महत्या रोकथाम से जुड़ा है, जबकि दूसरा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाया गया है. दोनों मॉडल स्टेट टॉप थ्री में शामिल हुए हैं.


आत्महत्या रोकने वाला स्प्रिंग लोडेड पंखा

कक्षा 7वीं की छात्रा अनन्या यादव ने एक ऐसा पंखा तैयार किया है, जो आत्महत्या की कोशिश को नाकाम कर देगा. अनन्या ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति डिप्रेशन में आकर पंखे से फंदा लगाने की कोशिश करता है, तो उसके वजन से पंखा नीचे की ओर झुक जाएगा और एक स्प्रिंग लोडेड रॉड की मदद से अलार्म बजने लगेगा. इस तकनीक से समय रहते मदद पहुंचाई जा सकेगी. अनन्या के इस आविष्कार की प्रदेश स्तर पर काफी सराहना हुई है और इसे सर्वश्रेष्ठ तीन मॉडलों में तृतीय स्थान मिला है.


सड़क दुर्घटनाओं से बचाएगा ‘एंटी स्लीप’ चश्मा

कक्षा 8वीं के छात्र अलक शरीफी ने कार ड्राइविंग के दौरान नींद आने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक अनोखा चश्मा बनाया है. उन्होंने बताया कि अगर कोई ड्राइवर इस चश्मे को पहनता है और उसकी आंखें दो सेकंड तक बंद रहती हैं, तो चश्मे में लगा अलार्म बजने लगेगा. अगर तीन सेकंड तक आंखें बंद रहती हैं, तो चश्मे से ऑटोमेटिक पानी की बौछार होगी. इसके बावजूद अगर ड्राइवर की आंखें नहीं खुलतीं, तो चार सेकंड बाद कार स्वतः बंद हो जाएगी. इस मॉडल को जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान मिला है.

नवाचार से प्रेरणा
दोनों छात्र-छात्राओं ने आगे भी इस तरह के नवाचार करने की बात कही है ताकि समाज में जान बचाने में योगदान दिया जा सके. इन मॉडलों को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया गया था, जहां इनकी सराहना की गई.

Tags: Dholpur news, Local18, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>