निजी क्लीनिक में छेड़खानी पर महिला ने किया हंगामा, डॉक्टर ने लौटाई फीस, ऐसे निपटा मामला

ऐप पर पढ़ें
बिहार के भागलपुर में कचहरी चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने के लिए पहुंची महिला के साथ छेड़खानी हो गई। महिला ने अपने साथ होते गलत काम को देख तुरंत हंगामा कर दिया। महिला का आरोप था कि इलाज करने वाले नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने इलाज के बहाने उसके साथ छेड़खानी की। महिला के पक्ष में जब तीमारदार व अन्य लोग जुटे और हंगामा शुरू हो गया तो डॉक्टर डर के मारे अपने केबिन में खुद को लॉक कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और मामले का पटाक्षेप हो गया। डॉक्टर ने बाद में महिला से लिए फीस के 800 रुपये वापस कर दिए थे। डॉ. ने कहा कि फीस के रुपये वापस करते ही महिला शांत हो गई थी।
कचहरी चौक के पास होटल पंचवटी के पास नेत्र रोग विशेषज्ञ का क्लीनिक एवं चिकित्सालय है। शनिवार की शाम करीब पांच बजे सबौर की रहने वाली महिला अपने आंख का इलाज कराने के लिए क्लीनिक पर पहुंची थी। महिला अंदर जांच के लिए गई तो अचानक ही उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। परिजनों द्वारा पूछे जाने पर उसने बताया कि जांच के बहाने डॉक्टर ने उसके साथ छेड़खानी की है। यह सुनते ही परिजन उग्र हो गये।
हालांकि मामला शांत होने के बाद डॉक्टर ने महिला से लिया गया फीस (800 रुपये) वापस कर दिया तो वहीं महिला ने आरोप के बाबत पुलिसिया कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। वहीं डॉक्टर ने इस बाबत कहा कि महिला को उसके फीस को वापस कर दिया तो वह शांत हो गई। वहीं तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि जब आवेदन नहीं दिया गया तो उसे पुलिसिया कार्रवाई नहीं की जा सकी।