Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

निखिल पटेल से तलाक के बाद छलका दलजीत कौर का दर्द, क्रिप्टिक पोस्ट में कहा- ‘वे कौन थे जो मेरे साथ…’


नई दिल्ली: दलजीत कौर अपने पति निखिल पटेल से तलाक के चलते सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने गुरुवार 25 मई को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया. एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बात की और उन लोगों से सवाल किया जिन्होंने गलत होते हुए देखा. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘अंत में सवाल यह है कि किसने गलत होते हुए देखा और पाया कि यह गलत था. जब ऐसा हो रहा था, तब मुझे बताया कि यह गलत था. उसमें मेरे साथ खड़े रहने की हिम्मत भी थी.’

दलजीत ने आगे बताया कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य में उनके साथ क्या होगा, लेकिन उन्होंने आगे का रास्ता तय करने के लिए भगवान पर भरोसा जताया है. वे आगे बोलीं, ‘मैं यह भी देखना चाहती हूं कि इस जर्नी में आगे क्या होगा और वे कौन थे जो मेरे साथ खड़े थे और वे कौन थे जिन्होंने दोनों तरफ रहने की सुविधा को चुना. मैं भगवान के भरोसे आगे बढ़ रही हूं. साथ ही, ब्रह्मांड ने मुझे आस-पास मौजूद सभी लोगों की सच्चाई जानने का मौका भी दिया. रिश्ता चाहे सालों का हो या एक साल का, लेकिन मैं देखना चाहती हूं कि मानवता को मौका मिलता है.’

दलजीत कौर के लिए केन्या में बसना हुआ मुश्किल
दलजीत और निखिल के तलाक की अफवाहें पहली बार इस साल फरवरी में सामने आई थीं. हालांकि, निखिल ने मई में अपने ब्रेकअप की पुष्टि की. उन्होंने ई-टाइम्स को बताया, ‘इस साल जनवरी में दलजीत ने अपने बेटे के साथ केन्या छोड़ने और भारत लौटने का फैसला किया, जिसकी वजह से हम अलग हो गए हैं. हम दोनों को एहसास हुआ कि हमारे परिवार की नींव उतनी मजबूत नहीं थी, जितनी हमने उम्मीद की थी, जिससे दलजीत के लिए केन्या में बसना मुश्किल हो गया. मार्च 2023 में हमने मुंबई में मैरिज सेरेमनी होस्ट की थी. हालांकि, इसका सांस्कृतिक महत्व था, लेकिन यह कानूनी रूप से विवश नहीं कर रहा था. इस सेरेमनी का मकसद दलजीत के परिवार को उनके केन्या जाने के बारे में भरोसा जताना था.

शालीन भनोट से की थी पहली शादी
दलजीत भी पिछले महीने निखिल के खिलाफ नैरोबी सिटी कोर्ट चली गई थीं और केन्या में उनके घर से उन्हें या उनके बेटे को बेदखल करने से रोकने के लिए स्टे ऑर्डर हासिल किया था. इससे पहले, निखिल ने एक्ट्रेस को कानूनी नोटिस भी भेजा था और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, निखिल पटेल ने दलजीत कौर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप को गलत बताया था. बता दें कि यह दलजीत कौर की दूसरी शादी थी. उन्होंने पहले शालीन भनोट से शादी की थी. एक्टर पर दलजीत ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. दोनों 2015 में अलग हो गए थे.

Tags: Tv actresses

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>