नाव, भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंते मतदाता: डेढ़ महीने के बच्चे के साथ पहुंची महिला, बुजुर्ग से लेकर युवाओं में दिखा उत्साह – Siwan News

बिहार में छठे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। आज सीवान, महाराजगंज, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज और वाल्मीकिनगर में वोटिंग चल रही है। सुबह सात बजे से लोग लाइन में खड़े वोट दे रहे हैं। इस दौरान बूथों से कई तस्वीरें सामने आईं
.
देखें कुछ खूबसूरत तस्वीरें…

वैशाली में खेत की पगडंडी से होकर वोट गिराने जा रही महिलाएं।

बेतिया मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने पति और अन्य परिवारों के लोगों के साथ किया मतदान।

भारत-नेपाल के बॉर्डर से 2 किलोमीटर दूर मतदान करते जाते लोग।

शिवहर में पहली बार वोट करती हुई युवतियां।

वैशाली में गाजे-बाजे के साथ जाते बुजुर्ग दंपती।

वाल्मीकिनगर में भैंस पर बैठकर मतदानकेंद्र जा रहा मतदाता।

रक्सौल में डेढ़ माह के बच्चे के साथ कड़ी धूप में मतदान करने पहुंची महिला।

वैशाली में पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल साहब ने अपने परिवार के साथ दिया वोट।

कड़ी धूप में बेतिया में वोट देने ट्रैक्टर से जा रहे वोटर्स।

पूर्वी चंपारण में ठेले से वोट देने जा रहे बुजुर्ग मतदाता।

वैशाली में छोटी बच्ची के साथ वोट देने आई महिला।

वाल्मीकिनगर लोकसभा के जोगा पट्टी प्रखंड की बलुआ भवानीपुर पंचायत के ब्रह्मपूरा गांव से 3 किलोमीटर दूर से हरहा नदी पार कर वोट करने जा रहे लोग।


गोपालगंज में घूंघट में दिखीं महिला मतदाता।

वैशाली में वोट देने आईं बुजुर्ग मतदाता।

बेतिया में एसपी अमरकेश डी ने वोट देने के बाद ली सेल्फी।

वाल्मीकिनगर में नदी के रास्ते वोट देने जा रहे वोटर्स।

सीवान में महिला मतदाता की लंबी कतार लगी है।

पश्चिम चंपारण के चनपटिया विधानसभा की बूथ संख्या 193 पर अपने दादा का हाथ पकड़ के वोट दिलवाने ले जाता पोता।

बगहा में वोट देने जाती बुजुर्ग मतदाता।

महाराजगंज में लाइन में लगी महिला वोटर्स।

गोपालगंज डीएम मो. मकसूद ने किया वोट।

वैशाली में महिला मतदाता की लंबी लाइन।

गोपालगंज में दिव्यांग महिला को वोट दिलवाने के लिए ले जा रहे पुलिसकर्मी।