नालंदा में रेड क्रॉस का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज: सुबह साढ़े 7 बजे से करा सकते हेल्थ चेकअप, 10 डॉक्टर करेंगे जांच – Nalanda News

नालंदा में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा की ओर से आज साप्ताहिक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। कैंप सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक बिहार शरीफ स्थित रेड क्रॉस भवन में लगाया जाएगा।
.
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के कुल 10 अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिशु रोग विशेषज्ञों में डॉ. श्याम बिहारी और डॉ. विपिन कुमार वर्मा शामिल हैं, जो बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करेंगे। हड्डी और नस संबंधी रोगों के लिए डॉ. सुबोध कुमार उपलब्ध रहेंगे।
सामान्य चिकित्सा के क्षेत्र में 3 अनुभवी फिजिशियन – डॉ. दीनानाथ वर्मा, डॉ. उमेश कुमार सिंह और डॉ. अखिलेश कुमार मरीजों की जांच करेंगे। नेत्र संबंधी समस्याओं के लिए डॉ. अरविंद कुमार सिंह और दंत रोगों के लिए डॉ. रवि कुमार मौजूद रहेंगे।

होमियोपैथी के अलावे फिजियोथेरेपी की भी सुविधा।
नई सुविधाओं का शुभारंभ
शिविर में 2 सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध के लिए डॉ. गौतम कुमार उपस्थित रहेंगे। साथ ही फिजियोथेरेपी की सेवा के लिए डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम भी शिविर में मौजूद रहेंगे।
विशेष रूप से उल्लेखनीय यह है कि इस शिविर में शुगर की जांच भी पूर्णतः निःशुल्क की जाएगी, जो मधुमेह के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक अत्यंत सराहनीय पहल है।