नालंदा में खाजा दुकानदार की हत्या: जमीन विवाद में भाइयों पर गोली मारने का आरोप, इलाज के दौरान तोड़ा दम – Nalanda News

मौके पर जांच के लिए पहुंचे एसपी।
नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम खाजा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के ओखरी थाना क्षेत्र के पिरोजा गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है।
.
मृतक रंजीत कुमार का अपने भाइयों से जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। रंजीत कुमार जब अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने केला विगहा पेट्रोल पंप के पास उन पर गोलियां बरसा दीं। गंभीर रूप से घायल रंजीत कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दम तोड़ दिया।

तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में हुई घटना।
पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज
मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी भारत सोनी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।