नारनौल में कई पिज्जा कैफे पर पुलिस की रेड: कैबिन बना, पर्दे लगा बैठे मिले युवक-युवतियां, माता-पिता बुला चेतावनी दे छोड़ा – Narnaul News

नारनौल में एक पिज्जा कैफे पर छापा मारती पुलिस
हरियाणा के नारनौल में आज पिज्जा कैफे संचालकों द्वारा पर्दे लगाकर लड़के व लड़कियों को बैठाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने तीन जगह छापेमारी की। इस दौरान उन कैफे पर युवक व युवतियां मिली। जिनके परिजनों को बुलाकर उनको छोड़ दिया गया। वहीं कैफे संचालकों के पर्
.
शहर नारनौल क्षेत्र में बने पिज्जा–कैफे में आज एसपी के दिशा निर्देशानुसार पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान मौके पर काबू किए गए युवक–युवतियों के अभिभावकों को इसकी सूचना दी गई और युवक–युवतियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस ने पिज्जा–कैफे संचालकों से पूछताछ की और वहीं कैफे में बनाए गए अलग-अलग कैबिन हटवाएं गए और वहां पर लगाए गए पर्दे हटवाएं गए। डीएसपी ने शहर के होटल एवं कैफे संचालकों को चेतावनी दी है कि किसी भी अनैतिक कार्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नारनौल में पुलिस द्वारा मारी गई पिज्जा कैफे पर रेड
पिज्जा कैफे पर कैबिन की मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर क्षेत्र में बने हुए कुछ एक कैफे पर कैबिन/पर्दे लगाए हुए हैं। उसी के चलते डीएसपी नारनौल सुरेश कुमार ने महिला थाना और दुर्गा शक्ति नारनौल की पुलिस टीम को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिनके तहत पुलिस ने कुछ पिज्जा–कैफे में लगाए गए पर्दों को हटवाया गया और कैफे में बनाए गए केबिन को हटवाया गया। इस दौरान पिज्जा–कैफे संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए।
अनैतिक गतिविधियों पर हो कड़ी कार्रवाई
डीएसपी सुरेश कुमार ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि कैफे में अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही मनचलों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे