नारनौंद में किसान से 1.47 लाख ठगे: फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लिंक भेजा, कार्ड की जानकारी और ओटीपी लिया – Narnaund News

नारनौंद में किसान से 1.47 लाख रुपए की ठगे गए है। घटना राखी खास गांव की है। किसान अनिल कुमार को 2 अप्रैल को एक फर्जी बैंक कर्मचारी की कॉल आई। आरोपी ने अनिल को बताया कि उनके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर बोनस प्वाइंट्स हैं। इन्हें डबल करने का झांसा दिया
.
उसने अनिल को एक लिंक भेजा। अनिल ने लिंक पर क्लिक करके अपने कार्ड की जानकारी और ओटीपी दे दिया। कुछ ही मिनटों में अनिल के क्रेडिट कार्ड से दो बार में पैसे कट गए। पहली बार 48,500 रुपये और दूसरी बार 98,500 रुपए की राशि निकाली गई। कुल 1.47 लाख रुपए की ठगी हुई।
ठगी का पता चलते ही अनिल ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही साइबर थाना हांसी में भी लिखित शिकायत दी। पुलिस ने आज मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।