नाबालिग से गैंग रेप की कोशिश: आरोपियों ने पीड़िता की मां और बहन को पीटकर किया जख्मी, तीन माह से कर रहे थे परेशान – Begusarai News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
सदर अस्पताल में इलाज करते डॉक्टर
बेगूसराय में मंगलवार को तीन युवकों ने एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने के प्रयास किया। घटना का विरोध करने पर आरोपियों ने लड़की की मां के साथ मारपीट की। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में नाबालिग लड़की की बहन भी चोटिल हो गई है
.
घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना के संबंध में पीड़िता की बहन ने बताया कि आज मेरी छोटी बहन कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी। वहां से वापस लौटने के दौरान लतराही पुल के पास बैठे गांव के तीन युवक उसे जबरन उठाकर खेत में लेकर चले गए।
शोर पर आसपास के खेत में काम कर रहे किसान दौड़े तो सभी युवक भाग गए। जानकारी मिलने पर मेरी मां शिकायत करने गई तो तीनों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
![पीड़िता की घायल मां।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/08/06/1000564028_1722952531.jpg)
पीड़िता की घायल मां।
कई बार शिकायत की गई थी
पीड़िता की बहन का कहना है कि तीन महीने से ये युवक बार-बार मेरी बहन को परेशान कर कर रहे थे। मेरी मां ने कई बार जाकर लड़कों के परिजन से शिकायत की थी। लेकिन तीनों लड़के कुछ मानने को तैयार नहीं थे। आज सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। लोग नहीं दौड़ते तो अनर्थ हो जाता।