नाबालिग कातिल प्रेमी की खौफनाक कहानी: मुस्कान को पाने के लिए मार दिया उसी का बेटा, घरवालों ने रख दी थी ये शर्त
Share This
Tags
{“_id”:”67952115fd61096287028b77″,”slug”:”teen-boy-detained-for-killing-4-month-old-son-of-lover-in-gujarat-passing-it-off-as-accident-news-in-hindi-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नाबालिग कातिल प्रेमी की खौफनाक कहानी: मुस्कान को पाने के लिए मार दिया उसी का बेटा, घरवालों ने रख दी थी ये शर्त”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
गुजरात के वलसाड से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आ रही है। जहां एक 15 वर्षीय लड़के को उस महिला के बच्चे की हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है, जिससे वह प्यार करता था। पुलिस ने मामले में बताया कि मुस्कान असगराली नामक विवाहित महिला की शिकायत पर पुलिस ने 4 महीने के बच्चे का शव निकाला, जिसके बाद किशोर को हिरासत में लिया गया।
Trending Videos
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
महिला ने पुलिस को बताया कि 15 वर्षीय आरोपी ने 13 जनवरी को बच्चे की हत्या की और इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए झूठ बोला। उसने कहा कि जब वह बाजार जा रही थी, तब बच्चे का सिर बिस्तर से गिरने के कारण चोटिल हो गया था। जहां बच्चे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और उसे दफन कर दिया गया।
हालांकि 15 जनवरी को महिला ने पुलिस में शिकायत की और शव की फिर से जांच करवाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि बच्चे के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, जिससे यह साबित हुआ कि यह हत्या थी, न कि दुर्घटना।
प्रेमी आरोपी ने स्वीकार किया आरोप
हत्या की पुष्टि होने के बाद और महिला के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी किशोर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर वलसाड लाया। जहां पूछताछ के दौरान आरोपी किशोर ने कबूल किया कि उसने बच्चे की हत्या की, क्योंकि उसका परिवार उस महिला से शादी करने के लिए तैयार नहीं था, जो पहले से एक बच्ची की मां थी। बता दें कि आरोप स्वीकार करने के बाद अब किशोर के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।