नहर में डूबने से 2 चचेरे भाइयों की मौत: अररिया में मकई के खेत की ओर गए थे दोनों, मंगल धार से लौटने के दौरान हादसा – Araria News

अररिया में दो चचेरे भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना बौसी थाना क्षेत्र के नंदनपुर पंचायत के वार्ड संख्या-12 स्थित कुम्हरा गांव की है। मृतक बच्चों की पहचान अनुरुद्ध मंडल के बेटे सावन कुमार(7) और मुकेश मंडल के बेटे आकाश कुमार(8) के रूप में हु
.
मंगलवार दोपहर दोनों बच्चे मकई के खेत की ओर गए थे। शाम करीब 5 बजे मंगल धार से लौट रहे ग्रामीणों ने नहर में एक बच्चे का शव को उपलाते देखा। उसे तुरंत बाहर निकाला गया। इसकी सूचना गांव में दी गई। परिजन और ग्रामीण दूसरे बच्चे की तलाश में जुट गए। काफी प्रयास के बाद दूसरे बच्चे का शव भी नहर से निकाला गया।
परिजन ने बताया कि दोनों बच्चे चचेरे भाई थे। अकसर दोनों साथ में खेलते थे।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे खेलते समय नहर के पास पहुंच गए थे।