नवादा के 25 ग्रामीण बाजारों में बनेंगे शौचालय: महिला-पुरुषों के लिए अलग व्यवस्था, जीविका समूह करेंगी रखरखाव – Nawada News

नवादा जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में नागरिक सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सभी प्रखंडों के सघन बाजारों में शौचालय और पेयजल की सुविधा देने का निर्देश दिया है।जिले के 13 प्रखंडों के 25 बाजारों में यह सुविध
.
महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनेंगे। महिला शौचालयों में सैनिटरी पैड डिस्पोजल की सुविधा भी होगी। प्रत्येक शौचालय के लिए 45×40 वर्गफुट जमीन निर्धारित की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी जमीन चिह्नित करेंगे। निर्माण कार्य डीएमएफ, 15वें वित्त आयोग या छठे राज्य वित्त आयोग से होगा।
जीविका समूह करेंगी रखरखाव
शौचालयों का संचालन और रखरखाव जीविका समूह करेंगे। चयनित बाजारों में अकबरपुर, नेमदारगंज, गोविंदपुर, थाली, मंझवे, चंडीनामा और कौआकोल शामिल हैं। इसके अलावा पांडेय गंगोट, भलुआही, बीजू विगहा, नारदीगंज, चांदनी, शेखपुरा और अंबिका विगहा में भी यह सुविधा मिलेगी।
महिलाओं को होती थी परेशानी
कादिरगंज, पकरीबरावां, धमौल, अमांवा पूर्वी, रोह, रूपौ, सिरदला और लौंद बाजार भी इस सूची में हैं। वर्तमान में जिले के गैर-शहरी क्षेत्रों में एक भी निशुल्क महिला शौचालय नहीं है। स्थानीय जनता लंबे समय से इस सुविधा की मांग कर रही थी। दूर-दराज से आने वाली महिलाओं को बाजार क्षेत्रों में विशेष परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की यह पहल महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है।