नदी में डूबकर किशोरी की मौत: मवेशी लेकर नदी की धार कर रही थी पार, पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई – Purnia News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पूर्णिया के मीरगंज में मवेशी लेकर दमेली कोसी नदी की धार पार कर रही 10 वर्षीय किशोरी की नदी में डूबने से मौत हो गई। नदी की धार पार करने के दौरान किशोरी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने बच्ची को नदी
.
बच्ची की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के दमेली गांव निवासी रेशम मुनी बेटी काजल कुमारी (10) के रूप में हुई।
गोताखोर नदी में कूदे, पर नहीं बचा पाए जान
मृतका किशोरी के पिता रेशम मुनि ने बताया कि बच्ची रोजाना की तरह घर से मवेशी लेकर खेत में गई थी। मवेशी को चारा खिलाने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी तभी दमेली कोसी नदी पार करते हुए मवेशी आगे भाग निकला। जिससे कि किशोरी फिसल गई और गहरे पानी में जा समाई। वहां मौजूद बच्चों ने किशोरी को बचाने के लिए आवाज लगाई। कुछ ही देर में नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय गोताखोर बचाने के लिए नदी में कूदे। इसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद बच्ची को नदी से बाहर निकल गया। मगर तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम में जुट गई है।