Published On: Mon, Aug 12th, 2024

धरती के भीतर क्या है? देखने को 1000 फीट नीचे डाला कैमरा, अचानक कुछ ऐसा दिखा… कांप जाएगी रूह


नई दिल्ली: कभी न कभी आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर धरती के गर्भ में क्या है. आखिर धरती के भीतर क्या-क्या मौजूद है. एक शख्स ने यही देखने की कोशिश की. मगर उसने इसके लिए तकनीक का सहारा लिया. जी हां, उस शख्स ने एक बोरबेल में कैमरा डाला और यह देखने की कोशिश की कि जमीन के अंदर क्या है. कैमरे के सहारे अंदर जो दिखा, वह वाकई हैरान करने वाला था. उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, एक शख्स ने 1000 फीट गहरे बोरवेल के जरिए धरती के अंदर झांकने की कोशिश की. इंस्टाग्राम अकाउंट @outofmindexperiment पर एक शख्स अक्सर अजीबोगरीब प्रयोग करता नजर आता है. हाल ही में उसने ये एक्सपेरिमेंट किया है और एक्सपेरिमेंट का वीडियो पोस्ट किया है. उसने एक बोरवेल में एक कैमरा लगाया और लोगों को दिखाया कि पृथ्वी के अंदर का हिस्सा कैसा दिखता है.

1000 फीट गहरे बोरवेल में छोड़ा गया कैमरा
इस प्रयोग के लिए उस आदमी ने सबसे पहले अपना गो-प्रो कैमरा लिया. इसके बाद उस कैमरे को एक प्लास्टिक कवर में बंद कर दिया ताकि पानी के रिसने पर उसे नुकसान होने से बचाया जा सके. फिर उसने कैमरे में एक लंबी रस्सी लगाई और उसे बोरवेल में गिरा दिया. उसने इसके लिए लाइट की भी व्यवस्था की.

अचानक क्यों डर गया शख्स
1000 फीट गहरा बोरवेल. लेकिन जब कैमरा 500 फीट की गहराई तक पहुंचा तो शख्स ने कहा कि अगर उसका कैमरा इससे नीचे गया तो खराब हो जाएगा. फिर उसने कैमरा पानी से बाहर निकाला. अंदर पानी, पत्थर, घास आदि दिखे. कैमरा भी पानी के अंदर चला गया. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें. शख्स ने 500 फीट दूर से कैमरा वापस ले लिया. वह घबरा गया क्योंकि उसे डर था कि अगर वह और नीचे गया तो उसके कैमरे को नुकसान पहुंचेगा. आप वीडियो में अंदर का नजारा देख सकते हैं.

Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Viral video

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>