Published On: Mon, Dec 9th, 2024

धनखड़ को हटाने राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष: 70 सांसदों का समर्थन; दिग्विजय सिंह बोले- इतना पक्षपाती सभापति आज तक नहीं देखा


नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए विपक्षी दल संविधान के अनुच्छेद 67 (B) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए विपक्षी दल संविधान के अनुच्छेद 67 (B) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। (फाइल फोटो)

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। 70 विपक्षी सांसदों ने प्रस्ताव पर दस्तखत किया है। हालांकि, सभापति को हटाने के लिए सिर्फ 20 सदस्यों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है।

INDIA ब्लॉक में शामिल सपा और टीएमसी ने भी अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियां INDIA ब्लॉक के प्रदर्शन में शामिल नहीं हुईं।

न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों ने बताया कि अगस्त में ही विपक्षी दलों ने आवश्यक हस्ताक्षर जुटा लिए थे, लेकिन उन्होंने धनखड़ को एक और मौका देने का निर्णय लिया था।

संसद के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा- मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा है।

प्रमोद तिवारी बोले- केंद्र सरकार अडाणी को बचा रही है कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहा हूं कि उन्होंने सदन को कमजोर किया है। मैंने आज तक नहीं देखा कि प्रश्नकाल में सरकार के सारे लोग खड़े हो जाएं और जवाब न आने दें। मेरा सवाल लगा हुआ था, लेकिन मुझे सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिली।

प्रमोद तिवारी ने आगे कहा;-

QuoteImage

भाजपा सरकार अडाणी के पैसे और भ्रष्टाचार में बराबर की भागीदार है। ये नहीं चाहती कि अडाणी का नाम आए, इसलिए सदन को नहीं चलने दे रही।

QuoteImage

सदन में BJP ने कांग्रेस की विदेशी फंडिग का मुद्दा उठाया था शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसदों ने कांग्रेस की विदेशी आ रही फंडिग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। राज्यसभा में नेता जे.पी. नड्डा ने फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया-पैसिफिक (FDL-AP) संगठन और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि यह फोरम जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करना चाहता है और इसे राजीव गांधी फाउंडेशन से आर्थिक मदद मिलती है।

कांग्रेस का कहना है कि BJP अडाणी मामले से ध्यान भटकाना चाहती है। इसीलिए कांग्रेस पर विदेशी फंडिग का आरोप लगा रही है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेताओं ने धनखड़ पर भाजपा के पक्ष में पक्षपात करने का आरोप लगाया।

मानसून सत्र के दौरान 87 सांसदों ने हस्ताक्षर किया था

मानूसन सत्र के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर आपत्ति जताई थी।

मानूसन सत्र के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर आपत्ति जताई थी।

अगस्त में मानसून सत्र के दौरान सपा सांसद जया अमिताभ बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच हुई थी। इसके बाद विपक्षी दलों ने धनखड़ को पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी की थी। तब 87 सदस्यों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया था।

दरअसल, राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर आपत्ति जताई। धनखड़ ने सपा सांसद को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था। इस पर जया ने कहा- मैं कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज समझती हूं। एक्सप्रेशन समझती हूं। मुझे माफ कीजिए, लेकिन आपके बोलने का टोन स्वीकार नहीं है।

जया की इस बात से धनखड़ नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप सेलिब्रिटी हों या कोई और, आपको डेकोरम बनाकर करना होगा।आप सीनियर मेंबर होकर चेयर को नीचा दिखा रही हैं।

बहस के बाद धनखड़ ने राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी थी।

उपसभापति को हटाने की प्रकिया 3 पॉइंट्स में समझिए …

1. उपराष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया क्या है? उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं। उन्हें हटाने के लिए राज्यसभा में बहुमत से प्रस्ताव पारित कराना होगा। प्रस्ताव लाने से 14 दिन पहले नोटिस भी देना होगा।

2. प्रस्ताव लोकसभा में पारित कराना होगा: लोकसभा में भी प्रस्ताव पारित कराना जरूरी होगा, क्योंकि राज्यसभा का सभापति उपराष्ट्रपति की पदेन भूमिका होती है। लोकसभा में NDA के 293 और I.N.D.I.A के 236 सदस्य हैं। बहुमत 272 पर है। विपक्ष अन्य 14 सदस्यों को साधे तो भी प्रस्ताव पारित होना मुश्किल होगा।

3. क्या कार्यवाही के दौरान सभापति चेयर पर होंगे : जब प्रस्ताव पेश होगा और चर्चा होगी, तब सामान्य न्याय सिद्धांत के मुताबिक सभापति राज्यसभा पीठ पर नहीं बैठेंगे।

संसद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें …

राज्यसभा में धनखड़-खड़गे के बीच बहस, सभापति ने कहा- आप अनुभवी, सदन की मर्यादा रखें; खड़गे बोले- मुझे मत सिखाइए

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई। दरअसल, धनखड़ ने खड़गे से कहा कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो रहे हैं। उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे। इस पर खड़गे ने जवाब दिया कि इन 75 सालों में मेरा योगदान भी 54 साल का है, तो आप मुझे मत सिखाइए। पूरी खबर पढ़ें …

राहुल ने मोदी-अडाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू लिया, पूछा- आपकी पार्टनरशिप कब से चल रही है

संसद में सोमवार को राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे। विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की। राहुल ने मोदी-अडाणी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर करीब 8 सवाल किए। पूरी खबर पढ़ें …

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>