Published On: Thu, May 16th, 2024

द्रविड़ को बतौर हेड कोच रिप्लेस करना चाहते हैं लैंगर: बोले- मैं उत्सुक हूं; अपनी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया को जिता चुके हैं टी-20 वर्ल्ड कप


  • Hindi News
  • Sports
  • Rahul Dravid Vs Justin Langer; BCCI India Team Head Coach Appointment

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जस्टिन लैंगर ने 2018 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया टीम को कोचिंग दी थी। - Dainik Bhaskar

जस्टिन लैंगर ने 2018 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया टीम को कोचिंग दी थी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और लखनऊ सुपर जायंट्स के मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने की इच्छा जताई है। लैंगर ने कहा- मैं इस काम के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने यह बात हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कही है। फिलहाल राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं।

इंटरव्यू में लैंगर से पूछा गया, क्या आप टीम इंडिया के कोच के पद के लिए आवेदन करेंगे? जवाब में उन्होंने कहा- मैंने इसके बारे में कभी सोचा नहीं। हालांकि मैं उत्सुक हूं। मेरे मन में किसी भी इंटरनेशनल कोच के लिए गहरा सम्मान है क्योंकि मैं दबाव को समझता हूं। भारतीय टीम को कोचिंग देना एक असाधारण काम होगा क्योंकि इस देश में बहुत- सी प्रतिभाएं हैं।

राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया था।

राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया था।

टीम इंडिया के हेड कोच के लिए 27 मई तक अप्लाई करना होगा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बोर्ड ने सोमवार देर रात उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया। उम्मीदवार 27 मई की शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

राहुल द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा।

लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी
53 साल के लैंगर ऑस्ट्रेलिया मेंस टीम के कोच थे। उन्होंने 2018 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया टीम को कोचिंग दी। उन्होंने अपनी कोचिंग में टीम को 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था। उसके बाद वह लखनऊ के कोच बने।

नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया की एकमात्र कामयाबी 2023 में एशिया कप के रूप में आई। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>