Published On: Thu, Aug 15th, 2024

दोपहर तक लालकिले के पास न जाएं, दिल्ली में इन रास्तों पर जाने से बचें; एडवाइजरी पढ़कर ही घर से निकल


लालकिले की आसपास की सड़कों पर गुरुवार सुबह चार से 10 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। अगर आप लाल किले की तरफ जाने की योजना बना रहे हैं तो सुरक्षा कारणों के चलते आप को परेशान होना पड़ सकता है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह दोपहर तक वीआईपी मूवमेंट के चलते नई दिल्ली की कुछ सड़कों पर जाने से बचें।

यातायात पुलिस के मुताबिक, नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छत्ता रेल) लोथियान रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड निषाद राज मार्ग, रिंगो रोड पर (राजघाट से कश्मीरी गेट बसअड्डा) पर आम वाहनों के आने जाने की अनुमति नहीं होगी। इन सड़कों पर सिर्फ समारोह के पास लगी हुई गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। नई दिल्ली के सी हेक्सागन, इंडिया गेट, कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदर रोड, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और आस-पास की सड़कों पर प्रतिबंध रहेगा।

बस मार्गों पर भी परिवर्तन रहेगा

नई दिल्ली आने वाली बसों को पहले ही रोक दिया जाएगा। इसके अलावा कश्मीरी गेट आने वाली बसों का रूट बदला गया है। गाजियाबाद से आने वाली बसें, भोपूरा चुंगी रोड से वाया वजीराबाद रोड होते हुए चंदगीराम अखाड़ा से कश्मीरी गेट बसअड्डे पहुंचेगी। धौला कुंआ की तरफ से आने वाली बसें भी रिंग रोड से पंजाबी बाग, आजादपुर चंदगी राम अखाडा होकर पहुंचेंगी। फरीदाबाद से कश्मीरी गेट बस अड्डे आने वाली बसों को सराय काले खां पर समाप्त किया जाएगा या धौला कुंआ, पंजाबी बाद, आजादपुर होते हुए वह कश्मीरी गेट जा सकेगी।

फिर बदलेगा डीटीसी बसों का रूट

समारोह के कारण दिल्ली के कई मार्गों पर डीटीसी बसें नहीं चलेंगी। इनका रूट परिवर्तित कर अन्य मार्गों से चलाया जाएगा। 14 अगस्त की रात 12 बजे से ही रूट डायर्वजन प्लान लागू हो गया है और गुरुवार सुबह 11 बजे तक रहेगा। इस दौरान 29 रूटों की बसों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। 11 बजे या लालकिले पर होने वाले समारोह के समापन के बाद सभी रूट बहाल हो जाएंगे और बसें अपने पूर्व निर्धारित रूटों पर चलने लगेंगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>