Published On: Thu, Aug 15th, 2024

देश गुलामी की स्थिति में…, राबड़ी आवास में तिरंगा फहराकर लालू ने कही यह बात, नीतीश का नाम भी नहीं लिया


Lalu Yadav Indepence Day: देश आज आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। दिल्ली, पटना समेत देश भर में भव्य समारोह के तहत तिरंगा झंडा फहराया गया। पटना गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया वहीं पू्र्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी देवी के आवास पर झंडा फहराया। झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने अपने हाथों से जलेबी का वितरण किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। बाद में लालू ने तेजप्रताव यादव के सरकारी आवास पर भी झंडा फहराया

इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने एक बार नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया जबकि नीतीश कुमार ने पटना गांधी मैदान से स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बिहार की जनता के नाम संबोधन में लालू, तेजस्वी और राबड़ी देवी पर नाम लिए बगैर कटाक्ष किया। पत्रकारों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और धन्यवाद। देश हमारा अब कभी भी गुलामी की स्थिति में नहीं आवे इसके लिए आज संकल्प लेते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करते हैं। हम उन लोगों के बलिदान और कुर्बानी को नमन करते हैं और सब लोगों को बधाई देते हैं।

पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया, CM का लालू पर निशाना; पत्रकारों के आगे जोड़े हाथ

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि समस्त देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देता हूं और जिन लोगों ने स्वतंत्रता दिलाने योगदान दिया है उन सभी को सलाम है। हम लोग सभी यही चाहते हैं कि हमारा देश आगे बढ़े। हमारा राज्य भी विकास करे। यहां के सभी नागरिक तरक्की करें। जल्द से जल्द से हम लोग सभी इस दिशा में काम करें कि हमारा देश पूरी दुनिया में सबसे मजबूत बन जाए और हम सभी अपने देश पर नाज करें।

उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भी लालू परिवार पर हमला करने से बाज नहीं आए। बिहार में सरकारी नौकरी और राजनीति की दशा दिशा पर अपनी राय रखते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग मिलकर 2005 से बिहार के लिए काम कर रहे हैं। और कुछ दिन इधर साथ था तो क्या क्या बोलता रहता है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वह लोग कुछ नहीं किया। केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाया। पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया और बेटा बेटी के लिए सब किया। लेकिन हम लोगों ने परिवार के लिए कुछ नहीं किया बल्कि बिहार की जनता के लिए सबकुछ किया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>