Published On: Wed, Aug 7th, 2024

देश का मानसून ट्रैकर: हिमाचल में बारिश के चलते 27 जून से अब तक 93 लोगों की मौत; 10 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट


  • Hindi News
  • National
  • IMD Monsoon Weather Update; Rainfall Alert | Rajasthan MP UP Delhi NCR Kerala Delhi Forecast

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश में 27 जून से 6 अगस्त के बीच वर्षा से संबंधित घटनाओं में 93 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य को 748 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 31 जुलाई को कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से आए फ्लैश फ्लड में 16 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 40 अब भी लापता हैं।

राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते 53 सड़कें बंद हैं और 63 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। 12 में से 7 जिलों – कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी के कुछ हिस्सों में बुधवार को मध्यम बाढ़ की चेतावनी दी गई है।

वहीं राजस्थान में पिछले तीन दिन से हो रही तेज बारिश के कारण नदी-नालों में उफान है। टोंक का टोरडी सागर डैम ओवरफ्लो हो गया है। मंगलवार सुबह बांध के बहाव क्षेत्र से निकल रही रोडवेज की बस बह गई। बस में सवारियां नहीं थीं, लेकिन ड्राइवर लापता है। नागौर में मकान का पीछे का हिस्सा गिर जाने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। उसका छोटा भाई और नानी घायल हो गई।

IMD ने आज 10 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं।

10 साल में सबसे ज्यादा हीटवेव वाले राज्यों में UP-MP शामिल
एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि 2013-22 के दशक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और त्रिपुरा सबसे अधिक हीटवेव हॉटस्पॉट वाले राज्य थे। IPE ग्लोबल लिमिटेड और इसरी इंडिया टेक्नोलॉजी की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट ‘गर्म होते तापमान में मानसून प्रबंधन’ ने कहा कि तटीय क्षेत्रों के 74% जिले, मैदानों के 71% जिले और पहाड़ियों के 65% जिलों में अत्यधिक हीटवेव का बहुत ज्यादा जोखिम था।

इस रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि इस दशक में पिछले दो दशकों की तुलना में हीटवेव वाले दिन कम थे। इस दशक में सबसे भीषण हीटवेव की घटना 2015 में हुई थी, जो 1998 के बाद दूसरी सबसे घातक थी।

IMD बोला- पांच साल में हमारी भविष्यवाणियों में 40% तक सुधार आया है
मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को कहा कि पिछले पांच साल में एजेंसी की तरफ से भारी बारिश की भविष्यवाणियों में 30 से 40% सुधार हुआ है। ऐसे में अत्यधिक बारिश की घटनाओं में लोगों की जान और संपत्ति की हानि को कम करने के लिए इन भविष्यवाणियों का उपयोग किया जाना चाहिए।

केरल सरकार ने दावा किया था कि मौसम विभाग वायनाड में अति भारी बारिश की चेतावनी देने में नाकाम रहा था, जिसकी वजह से 30 जुलाई को यहां लैंडस्लाइड की घटना हुई, जिसमें 226 लोगों की जान गई। IMD प्रमुख ने यह बात केरल सरकार के इन दावों को लेकर कही।

देशभर से बारिश की फोटोज…

उत्तराखंड के सोनप्रयाग के लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

उत्तराखंड के सोनप्रयाग के लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

लगातार बारिश के चलते जम्मू की तावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

लगातार बारिश के चलते जम्मू की तावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी बारिश के चलते गंगा नदी का स्तर बढ़ गया है। सड़क किनारे बने ढाबों में पानी भर गया है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी बारिश के चलते गंगा नदी का स्तर बढ़ गया है। सड़क किनारे बने ढाबों में पानी भर गया है।

असम के गुवाहाटी के रुकमनी गांव में भारी बारिश के चलते इलाकों में जलभराव हो गया है।

असम के गुवाहाटी के रुकमनी गांव में भारी बारिश के चलते इलाकों में जलभराव हो गया है।

कोलकाता में भारी बारिश के बीच बाइक पर सवार होकर निकलते लोग। यहां बीते 7 दिन में सामान्य से 37% ज्यादा बारिश हुई है।

कोलकाता में भारी बारिश के बीच बाइक पर सवार होकर निकलते लोग। यहां बीते 7 दिन में सामान्य से 37% ज्यादा बारिश हुई है।

8 अगस्त को 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, तीन राज्यों में 12 सेमी से ज्यादा बारिश

  • मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर भारी से भारी बारिश (12 सेमी से ज्यादा) की चेतावनी दी है।
  • हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (7 सेमी) बारिश का अलर्ट है।

राज्यों में मौसम की स्थिति…

मध्य प्रदेश: भोपाल समेत 7 जिलों में 30 इंच से ज्यादा बारिश, MP में 24.4 इंच पानी गिरा, सीजन की 65% बारिश

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से पिपरिया और शिवपुरी में नदियां उफान पर हैं।

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से पिपरिया और शिवपुरी में नदियां उफान पर हैं।

मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री से अब तक 45 दिन में औसत 24.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 65% है। भोपाल, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम समेत 7 जिलों में 30 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। राज्य में अगले एक सप्ताह भारी बारिश का दौर थमा रहेगा। प्रदेश से ऊपर मानसून ट्रफ के निकलने और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कमजोर होने से ऐसा होगा। पूरी खबर पढ़ें…

राजस्थान: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पाली में बाढ़ जैसे हालात; सामान्य से 32% ज्यादा पानी गिरा

राजस्थान में 1 जून से 5 अगस्त तक 319.7MM बारिश हुई है, जबकि औसत बारिश 242.9MM होती है।

राजस्थान में 1 जून से 5 अगस्त तक 319.7MM बारिश हुई है, जबकि औसत बारिश 242.9MM होती है।

राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। राज्य में अब तक औसत से 32% ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान पाली में 8 इंच तक बरसात हुई, जिससे यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए। मौसम विभाग ने मंगलवार (6 अगस्त) को चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आठ जिलों में यलो अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें…

बिहार: 3 दिनों तक अच्छी बारिश के आसार, आज 6 जिलों में भारी और 26 में हल्की बारिश की संभावना

रोहतास के तिलौथू प्रखंड में करीब 50 घरों में पानी घुस गया है। नालंदा बांध टूटने से कई गांव पानी से घिर गए हैं।

रोहतास के तिलौथू प्रखंड में करीब 50 घरों में पानी घुस गया है। नालंदा बांध टूटने से कई गांव पानी से घिर गए हैं।

बिहार में मानसून एक्टिव है। अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की है। राज्य के 32 जिलों में मंगलवार (6 अगस्त) को बारिश का अलर्ट जारी है। इसमें 6 जिलों में भारी और 26 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें…

पंजाब: 17 जिलों में बारिश की चेतावनी, 2 दिन खराब रहेगा मौसम; अगस्त में 14% कम बरसे बादल

पंजाब के अमृतसर में मंगलवार (6 अगस्त) सुबह से हल्के बादल छाए हैं।

पंजाब के अमृतसर में मंगलवार (6 अगस्त) सुबह से हल्के बादल छाए हैं।

पंजाब में मंगलवार (6 अगस्त) यानी आज से दो दिन अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के राज्य में यलो अलर्ट रहने वाला है। हालांकि, पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर तक ही बारिश सीमित रहेगी। इस दौरान पंजाब के शहरों का औसतन तापमान 28 से 36.6 डिग्री के बीच रह सकता है। पूरी खबर पढ़ें…

छत्तीसगढ़: आज 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक सामान्य से 11% ज्यादा बरसात

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में भारी बारिश को अलर्ट जारी किया है। सोमवार (5 अगस्त) को भी कई जिलों में अच्छी वर्षा हुई।

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में भारी बारिश को अलर्ट जारी किया है। सोमवार (5 अगस्त) को भी कई जिलों में अच्छी वर्षा हुई।

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार (6 अगस्त) को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा जिले में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। राज्य में अब तक सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें…

हरियाणा: कल से होगी मानसून की वापसी, अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; 24 घंटे में 3 जिलों में बारिश

तस्वीर पंचकूला की है। पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और पंचकूला में बादल छाए रहे। यहां 1 से 0.5 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गई।

तस्वीर पंचकूला की है। पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और पंचकूला में बादल छाए रहे। यहां 1 से 0.5 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गई।

हरियाणा में बुधवार (7 अगस्त) से मानसून की एक बार फिर वापसी हो सकती है। 6 अगस्त की शाम से ही मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरियाणा के अधिकांश जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में तीन जिले गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और पंचकूला में बादल छाए रहे। यहां 1 से 0.5 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>