Published On: Fri, Jul 19th, 2024

देख लो सरकार: पुल की तो छोड़िए…बेगूसराय में सड़क भी भ्रष्टाचार की आगोश में समा गई, पूरा मामला जान लीजिए


Bihar News pothole appeared on middle of road in Begusarai

सड़क बीच में धंसी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में पुल गिरने का मामला थमा ही नहीं, अब बेगूसराय में भी भ्रष्टाचार के आगोश में सड़क टूटकर समा रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर सड़क टूटकर जमीन में धंस गई है। इसको लेकर लोगों में नगर निगम के खिलाफ काफी नाराजगी देखी जा रही है।

आपको बताते चलें, तस्वीर बेगूसराय के काली स्थान स्थित पोखरिया के पास की है। जहां अचानक सड़क टूटकर दो से तीन फीट जमीन में पूरी तरह से धंस चुकी है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग बता रहे हैं कि नगर निगम में भी भ्रष्टाचार चरम पर है।

इस दौरान लोगों ने बताया है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण से जगह-जगह सड़क टूटकर जमीन में धंस रहा है। लोगों ने बताया है कि आज अचानक इस सड़क पूरी तरह से टूटकर जमीन में समा गया। उन्होंने बताया है कि अचानक सड़क टूटने के कारण कई लोग इस गड्ढे में गिरकर जख्मी भी हो गए हैं। 

लोगों का साफ तौर से कहना है कि पूरे बेगूसराय में सड़क का यही हाल है। लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम आप बेगूसराय में भी देखने को मिल रहा है, जगह-जगह सड़क टूटकर गड्ढे में समा रहा है। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से सड़क को पूरे बेगूसराय में निर्माण किया गया है। लेकिन सड़क निर्माण में पूरी तरह से घटिया सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसका कारण है कि सड़क टूटकर जमीन में समा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>