Published On: Mon, Dec 23rd, 2024

दुल्हन है या बवाल! टारगेट पर रहते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और धन्ना सेठ



विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर की पुलिस ने एक ऐसी शातिर दुल्हन को गिरफ्तार किया है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और धन्ना सेठों को अपने टारगेट पर रखती है. यह लुटेरी दुल्हन उत्तराखंड की रहने वाली है. वह शादी के बाद अपने कथित पति को ब्लैकमेल कर उनसे मोटा धन वसूलती है. बाद में टाटा, बाय-बाय कर देती है. पुलिस इस दुल्हन से पूछताछ में जुटी है. यह दुल्हन रुपये हड़पने के लिए अलग-अलग तरह के तरीके अख्तियार करती है. जयपुर पुलिस इस शातिर दुल्हन की पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है.

जयपुर डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार बुडानिया के निर्देश पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन सीमा अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. सीमा उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है. वह पैसे वाले लोगों से शादी के बाद ब्लैकमेल के जरिये उनसे लाखों रुपये हड़पती है. वह पहले शिकार को फंसाती है फिर उससे शादी करती है. उसके कुछ दिनों बाद झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर उसे ब्लैकमेल करती है.

जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…

ज्वेलर को एक साल में दे दिया चकमा
जयपुर में झोटवाड़ा के एक नामी ज्वेलर ने सीमा अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने उस केस की जांच के बाद सीमा अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. इस ज्वेलर्स की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. उसके बाद उसने फरवरी 2023 में जयपुर में सीमा अग्रवाल से कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन शादी के एक साल बाद ही वह उसके घर में रखी जूलरी और नगदी समेटकर भाग निकली थी.

आगरा और गुरुग्राम में भी कर चुकी है कारनामे
पुलिस ने जब सीमा की कुंडली खंगाली तो उसके होश फाख्ता हो गए. पुलिस के मुताबिक सीमा उत्तर प्रदेश के आगरा और हरियाणा के गुरुग्राम में भी दो लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. वे दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. ये केस तो अभी प्रारंभिक पूछताछ में सामने आए हैं. पुलिस अभी सीमा की कुंडली को और गहराई से खंगालने में जुटी है. संभावना जताई जा रही है कि इस शातिर दुल्हन के और भी कई कारनामें सामने आ सकते हैं.

Tags: Big crime, Big news, Chor Dulhan, Crime News, Robber bride, Shocking news, Trending news, Viral news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>