Published On: Wed, Nov 6th, 2024

दीवाली पर शहर भर में ठाट से लगवाए पोस्टर, लिख डाली CM योगी वाली बात, रातों रात आने लगे 200-300 कॉल


जयपुरः (रिपोर्टः विष्णु शर्मा) जयपुर में एक व्यापारी को दीवाली पर पोस्टर लगाना भारी पड़ गया. पोस्टर लगाने के बाद उसके पास रातों-रात 200-300 कॉल्स आने लगे. यहां तक कि कई बार उसे पाकिस्तान और बाहरी देशों से भी धमकी भरे कॉल आने लगे है. व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिये धमकियां मिलने लगीं. पीड़ित व्यापारी रजत परनामी ने मामले को लेकर बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. बताया कि पोस्टर में सीएम योगी की बंटेंगे तो कटेंगे वाली बात लिखी थी.

जानकारी के मुताबिक रजत परमानी और एक अन्य दुकानदार ने दीपावली के त्यौहार को देखते हुए बटेंगे तो कटेंगे के पोस्टर अपनी दुकान के सामने लगाए थे. इन पोस्टर के साथ अपनी फोटो भी खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जिनमें रजत और दूसरे कारोबारी के नाम और मोबाइल फोन नंबर भी लिखे थे. साथ ही पोस्टर में एक मैसेज लिखा था- ‘बटेंगे तो कटेंगे. इस दीपावली पर खरीदारी उनसे करें, जो आपकी खरीदारी से दीपावली मना सकें.’ यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ेंः पूरे मोहल्ले बांट आया शादी का कार्ड, ऊपर लिख दी धमकी-भरी बात, पढ़ते ही मेहमानों की उड़ गई बत्ती!

पीड़ित रजत परनामी के मुताबिक उनके मोबाइल पर रोजाना करीब 200 से 300 फोन कॉल्स और मैसेज आने लगे. इनमें ज्यादातर फोन करने वाले खुद को पाकिस्तान और मलेशिया और अरब देशों से बोलने की जानकारी दे रहे थे. उन्हें यह भी धमकियां दी गईं कि 10 दिन में गोली मार देंगे. इसके बाद रजत ने बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, फोन नंबर ट्रेस किये जा रहे हैं जिससे पता लगाया जा सके कि यह कॉल्स और मैसेज कहां से भेजे जा रहे हैं. उधर, कारोबारी का कहना है कि मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है, ऐसे में खुद की सुरक्षा के लिये पुलिस से गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि हर दिन धमकी भरे कॉल व्हाट्सएप पर आ रहे हैं.

Tags: CM Yogi Adityanath, Jaipur latest news today, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>