दीपावली को लेकर सफाई शुरू
दीपावली की तैयारी के तहत लौकही और खुटौना प्रखंड में सफाई का कार्य शुरू हो चुका है। मिट्टी के घरों की मरम्मत और रंगाई की जा रही है। दुकानदार भी अपनी दुकानों की सफाई कर रहे हैं। बाजार में गणेश और…
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 05:05 PM
Share
लौकही। निज संवाददाता दीपावली को लेकर लौकही एवं खुटौना प्रखंड के बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सफाई शुरू हो चुकी है। मिट्टी वाले घर की मरम्मत कराकर उसकी रंगाई की जा रही है। वहीं, पक्का घरवाले भी साफ-सफाई व रंग रोगन में लग चुके हैं। दुकानदार भी दुकानों की साफ-सफाई की कर रहे हैं। बाजार में गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमाओं के अलावे पटाखे, मिट्टी व इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकाने सजने लगी हैं। इसकी खरीदारी भी की जाने लगी है।