Published On: Mon, Jul 15th, 2024

दिव्यांगों का उड़ाया मजाक, हरभजन-युवराज और रैना पर दर्ज हो FIR; NCPEDP ने की मांग


ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरैश रैना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल National Centre for Promotion of Employment for Disabled People (NCPEDP)ने इन क्रिकेटरों के एक वीडियो पर एतराज जताया है और इनपर FIR दर्ज करने की मांग कर दी है।  NCPEDP का कहना है कि इन क्रिकेटरों ने जानबूझ कर अपने एक वीडियो के जरिए दिव्यांग लोगों का मजाक बनाया है। इस संबंध में NCPEDP ने दिल्ली पुलिस को खत लिख इनपर कार्रवाई करने की मांग की है। इंस्टाग्राम पर तौबा-तौब गाने के एक वीडियो में हरभजन सिंह और युवराज सिंह नजर आए हैं।

दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन के SHO को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है, ‘मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरैश रैना, युवराज सिंह, गुरकीरत मान ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जारी किया है। इस वीडियो में यह लोग जानबूझ कर दिव्यांग नागरिकों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हरभजन सिंह के इंस्टाग्राम हैंडल से अपलोड किया गया है। यह वीडियो रविवार को अपलोड हुआ है। इस वीडियो में यह लोग दिव्यांग जनों की तरह चलते-फिरते और उनकी तरह करते नजर आ रहे हैं।’

इस खत में आगे कहा गया है, ‘यह पूरा ऐक्ट मनोरंजन के लिए किया गया है। हम मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर संध्या देवनाथन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करने की मांग करते हैं। क्योंकि इस प्लेटफॉर्म ने भी इस तरह की सामग्री को अपलोड होने की इजाजत देकर आईटी ऐक्ट का उल्लंघन किया है।’ इस खत में कहा गया है कि क्रिकेटरों का यह वीडियो भारतीय संविधान की धारा 21 और 92 का उल्लंघन है।

हरभजन सिंह ने मांगी माफी

इधर इस मामले में हंगामा मचने के बाद दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने माफी मांगी है। हरभजन सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘जो भी लोग हालिया वीडियो तौबा-तौबा को लेकर शिकायत कर रहे हैं उनसे साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि हम किसी की भी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते हैं। हम सभी का सम्मान करते हैं। यह वीडियो सिर्फ यह दिखाने के लिए था कि लगातार 15 दिनों तक क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर की क्या हालत हुई थी। हम किसी को अपमानित नहीं करना चाहते हैं। अगर अभी भी लोग यह सोचते हैं कि हमने कुछ गलत किया है तो मैं अपनी तरफ से माफी मांगता हूं। सभी को सॉरी। कृप्या इसे यही रोकते हैं और अब आगे बढ़ते हैं। खुश और स्वस्थ रहें। सभी को प्यार।’

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>