Published On: Thu, Jul 18th, 2024

दिल्‍ली-सैन फ्रांसिस्‍को फ्लाइट में आचानक मची खलबली, कराई इमरजेंसी लैंडिंग


नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली से उड़ान भरकर सैन फ्रांसिस्‍को (अमेरिका) जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एयर इंडिया की फ्लाइट में बीच आसमान अचानक से तकनीकी खराबी आ गई. टेक्निकल ग्लिच का पता चलते ही पायलट ने अन्‍य अधिकारियों से संपर्क साधा और उसके बाद रूस से संपर्क साधा गया. हालात को देखते हुए रूस के एविएशन डिपार्टमेंट ने इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत दे दी. रूस की तरफ से ग्रीन सिग्‍नल मिलते ही भारत से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के विमान को क्रस्‍नोयार्स्‍क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. एयर इंडिया ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनके लिए वैकल्पिक व्‍यवस्‍था की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट संख्‍या AI-183 ने दिल्‍ली से सैन फ्रांसिस्‍को के लिए उड़ान भरा था. बीच आसमान में अचानक से विमान में तकनकी खराबी आने का पता चला. इसपर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले अपने आलाधिकारियों से संपर्क साधा फिर रूस के एविएशन डिपार्टमेंट से बात कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई. परिस्थितियों को देखते हुए रूस की तरफ से लैंडिंग को लेकर ग्रीन सिग्‍नल दे दिया गया. फिर AI-183 के पायलट ने विमान को सैन फ्रांसिस्‍को के बजाय रूस की ओर डायवर्ट कर क्रस्‍नोयार्स्‍क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>