दिल्ली वालों को उमस करेगी परेशान, इन दो तारीखों पर होगी झमाझम बारिश, 25 अगस्त तक का हाल

Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में भी ऐसा ही मौसम देखा जा रहा है। IMD की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम का ऐसा ही रुख देखा जाएगा। हालांकि इस बीच हल्की बारिश या फुहारें राहत पहुंचा सकती है लेकिन भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब के विभिन्न इलाकों में बारिश वाला मौसम बना हुआ है। दिल्ली एनसीआर के इलाकों पर भी बादलों की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन तेज बारिश नहीं देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों के बीच अच्छी बारिश की संभावना नहीं है।
IMD का पूर्वानुमान है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। बीच-बीच में हल्की बारिश भी देखी जा सकती है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इन मौसमी गतिविधियों के चलते दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत मिलती रहेगी।