दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बंद: भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक; ये रास्ते रहेंगे खुले; जानें कब खुलेगा हाईवे
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बंद: भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक; ये रास्ते रहेंगे खुले; जानें कब खुलेगा हाईवे Delhi-Meerut Expressway closed Entry of heavy vehicles banned these routes will remain open](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/दिल्ली-मेरठ-एक्सप्रेसवे-बंद-भारी-वाहनों-के-प्रवेश-पर-रोक-ये.0.jpeg)
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बंद
– फोटो : एएनआई
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
कांवड़ यात्रा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। रविवार रात 12 बजे से गाजियाबाद में भारी वाहन का प्रवेश बंद हो जाएगा। ये वाहन अन्य वैकल्पिक मार्ग से होकर आगे जाएंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से भी भारी वाहन मेरठ की ओर नहीं जा सकेंगे। यह डायवर्जन प्लान पांच अगस्त की रात आठ बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा हापुड़ और बुलंदशहर जिले में रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। हापुड़ में एनएच-9 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है जबकि 26 जुलाई के बाद हाईवे और शहर के रूटों को भी वनवे कर दिया जाएगा।