Published On: Fri, Nov 15th, 2024

दिल्ली में 900 करोड़ की कोकीन जब्त, NCB ने 82 KG से ज्यादा ड्रग्स बरामद की


नई दिल्ली. एनसीबी ने आज नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम उच्च ग्रेड का कोकीन जब्त किया. दिल्ली के एक कूरियर सेंटर में बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए जाने के बाद लगभग 900 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में ड्रग की खेप को बरामद किया गया. इसके बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ड्रग रैकेट के खिलाफ हमारी तलाश बेरहमी से जारी रहेगी. उन्होंने एक्स पर कहा कि एक ही दिन में अवैध ड्रग्स के खिलाफ लगातार दो बड़ी सफलताएं मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत बनाने के अटूट संकल्प को दिखाती हैं. एनसीबी ने आज नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी का कोकीन जब्त किया. उन्होंने इसके लिए एनसीबी को बधाई दी.

एनसीबी के एक बयान के मुताबिक जांच से पता चला कि ड्रग सिंडिकेट को विदेश में रहने वाले लोगों के एक समूह द्वारा चलाया जा रहा था. जब्त किए गए ड्रग्स को तस्करी की कुछ मात्रा को कूरियर/छोटी कार्गो सेवाओं के जरिये से ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. इस मामले में शामिल लोग मुख्य रूप से ‘हवाला ऑपरेटर’ हैं और एक-दूसरे के लिए गुमनाम हैं. जो ड्रग डीलिंग पर दिन-प्रतिदिन की बातचीत के लिए छद्म नामों का उपयोग करते हैं.

700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त
इससे पहले शुक्रवार को पोरबंदर के आसपास गुजरात तट से भारतीय जलक्षेत्र से लगभग 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त किया गया था, जो ₹2,500-3,500 करोड़ मूल्य का सिंथेटिक मनोरंजक किस्म का मादक पदार्थ है. एनसीबी ने कहा कि भारतीय जलक्षेत्र में लगभग 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन की एक बड़ी खेप को रोका गया. इस ऑपरेशन के दौरान, आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जो ईरानी होने का दावा करते हैं.

डेली 16 घंटे काम, पैसे के नाम पर ठेंगा, सबको मिलेगी भी नहीं जॉब, धरती का सबसे अमीर आदमी दे रहा ऑफर

अक्टूबर में 13,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त
अक्टूबर में 13,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है. 13 अक्टूबर को दिल्ली और गुजरात पुलिस ने गुजरात के अंकलेश्वर से 5,000 करोड़ रुपये की 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया. 1 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर के एक गोदाम पर छापा मारा और 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप जब्त की. 10 अक्टूबर को जांच के दौरान दिल्ली के रमेश नगर की एक दुकान से करीब 208 किलोग्राम अतिरिक्त कोकीन बरामद की गई.

Tags: Drugs mafia, New Delhi Crime, New delhi crime news, New Delhi Police

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>