दिल्ली में 3 दिन जोरदार बारिश का अलर्ट, 21 जुलाई तक NCR में कैसा रहेगा मौसम?
ऐप पर पढ़ें
Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश इलाकों में सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई। इसके चलते दिनभर मौसम सुहाना रहा, लेकिन शाम के समय उमस बढ़ने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं, बारिश के चलते कुछ जगहों पर जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में हल्की बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। बीच में मध्यम श्रेणी की बारिश होने का भी अनुमान है।
बारिश से गिरा तापमान, बढ़ी उमस
सोमवार को मानक वैधशाला सफदरजंग में 2.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। रिज में 37.2 एमएम जबकि पालम में 31.8 एमएम दर्ज की गई। दोपहर में तेज धूप निकलने से शाम होते-होते उमस भी ज्यादा हो गई। इस कारण अधिकतम आद्रता 88 फीसदी और न्यूनतम आद्रता 59 फीसदी दर्ज की गई। हल्की बारिश के चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।
कितना रहेगा तापमान?
रविवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री था, वह सोमवार को 35.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में रविवार को 27.6 डिग्री तो सोमवार को 29 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिन अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
21 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में कैसा मौसम?
मौसम विभाग ने 17, 18 और 19 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। बाकी दिन बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 21 जुलाई तक बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी। इस दौरान छिटपुट हल्की बारिश भी हो सकती है।
जलभराव से यातायात रहा प्रभावित
बारिश के चलते रोहतक रोड पर आनंद पर्वत गली नंबर 10 के पास एवं उत्तरी दिल्ली स्थित फतेह सिंह रोड पर जलभराव हो गया। इसके चलते वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हुई। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ समय के लिए यह रास्ते वाहनों के लिए बंद कर दिए। पानी निकलने में लगभग दो घंटे का समय लगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को दूसरे रास्तों पर डाइवर्ट किया।