Published On: Sat, Aug 17th, 2024

दिल्ली में 15 अगस्त को रोडरेज में मर्डर, माफी मांगने भी गए थे घर; दोस्त बुलाकर चाकू से गोदा


प्रसाद नगर इलाके में गुरुवार रात रोडरेज में स्कूटी सवार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार बापा नगर निवासी 25 वर्षीय नीरज रात करीब नौ बजे अपनी जीप से इलाके में घूम रहा था। तभी उसकी जीप से सामने से आ रही स्कूटी में हल्की सी टक्कर हो गई। दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा और स्कूटी सवार जुगनू ने अपने दोस्तों को बुला लिया। यह देखकर नीरज ने अपने दोस्त विमल प्रकाश और धर्मेंद्र को फोन पर घटना की जानकारी दी। साथ ही तुरंत मौके पर आने के लिए कहा। प्रकाश और धर्मेंद्र के पहुंचने से पहले ही स्कूटी सवार वहां से जा चुका था। नीरज ने उन्हें जुगनू द्वारा दी गई धमकी के बारे में बताया।

मामला खत्म करने के लिए माफी मांगने घर गए थे

इसके बाद नीरज, विमल और धर्मेंद्र ने तय किया कि इस विवाद को यहीं पर खत्म कर दिया जाए। वे जुगनू के घर माफी मांगने गए, लेकिन वह घर पर नहीं मिला तो वे वापस लौट आए। इसके बाद तीनों बापा नगर स्थित चप्पल फैक्ट्री में पार्टी करने लगे। इसी दौरान जुगनू अपने आठ-दस दोस्तों के साथ चप्पल फैक्टरी पर पहुंच गया। विमल ने बताया कि उसने धर्मेंद्र को बाहर से ठंडा पानी लाने के लिए भेजा।

धर्मेंद्र ने हमलावरों को देखकर दोस्तों को सतर्क किया। इसी दौरान जुगनू एवं उसके दोस्तों ने तीनों पर हमला कर दिया। इस बीच नीरज अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो गया, लेकिन धर्मेंद्र एवं विमल को हमलावरों ने चाकू से गोद दिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। चीख-पुकार सुनकर चप्पल फैक्टरी के पड़ोस में रहने वाले शख्स ने पुलिस को घटना की सूचना दी। फिर दोनों घायलों को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार तड़के धर्मेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

नीरज को बनाना था निशाना

जांच में सामने आया है कि हमलावर फैक्टरी में नीरज को मारने आए थे। लेकिन उसके भागने पर दोस्तों को ही निशाना बनाया। दरअसल, जुगनू को यह भी बताया गया था कि विमल एवं धर्मेंद्र उसके घर पर आए थे। उसे लगा कि दोनों नीरज के साथ हमला करने के लिए आए थे।

नौकरी की तलाश में था धर्मेंद्र

परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र फिलहाल बेरोजगार था। अभी वह नौकरी की तलाश कर रहा था। बताया जाता है कि उसे विमल ने फोन कर अपने साथ चलने के लिए कहा था। धर्मेंद्र के पिता सतीश ने बताया कि उनका बेटा कुछ ही समय में आने की बात कहकर गया था, लेकिन लौट कर नहीं आया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>