दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण रोकने को कृत्रिम बारिश जरूरी, विशेषज्ञों ने AAP सरकार को दिए ये सुझाव
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
सर्दियों में प्रदूषण का स्तर कम करने को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को एक्सपर्ट मीट का आयोजन किया गया। इसमें डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, यूएनईपी, एपिक इंडिया, क्लीन एयर एशिया, आईआईटी कानपुर (ऑनलाइन) के साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए। गोपाल राय ने बताया कि विशेषज्ञों ने सिवियर दिनों में दिल्ली के अंदर कृत्रिम बारिश कराने का सुझाव दिया है। इसको लेकर आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों और सभी संबंधित विभागों के साथ मीटिंग करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को शुक्रवार को पत्र लिखेंगे।
जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत
एक्सपर्ट मीट में यह बात उभरकर सामने आई कि लोगों के व्यवहार में बदलाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। साथ ही वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित करना, ऑड-ईवन की जगह एक स्लॉट की गाड़ियों पर वॉलियंटरी रिस्ट्रिक्शन का फॉर्मूला लागू करना, विभिन्न ऑफिस की टाइमिंग को अलग-अलग करना, सर्दियों में बायोमास जलने से रोकने के लिए कंपनियों के सीएसआर फंड द्वारा हीटर खरीद कर सोसाइटी के गार्ड में वितरित करने पर चर्चा की गई।
प्रदूषण से मिली है राहत : गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसके कारण अच्छे, संतोषजनक और मध्यम दिनों की संख्या में वृद्धि हुई है। 2016 में अच्छे, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या 110 थी, जो 2023 में बढ़कर 206 हो गई है। हर साल हमारी सरकार गर्मी और सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए समर और विंटर एक्शन प्लान लॉन्च करती है।
संस्थानों ने अपनी सलाह दी
गोपाल राय ने कहा कि एक्सपर्ट द्वारा दिए गए सुझावों को विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा। इन संस्थाओं ने मुख्य रूप से वाहन और धूल प्रदूषण, हॉट स्पॉट, हरित क्षेत्र का विकास, पराली और कूड़ा जलाने, केंद्र सरकार विषयों पर अपनी बात रखी और सलाह दिया है।
जॉइंट ऐक्शन प्लान तैयार होगा
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि विंटर एक्शन प्लान को लेकर 5 सितंबर को सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर इस पर जॉइंट ऐक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इस बैठक का मुख्य मकसद दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में जॉइंट ऐक्शन प्लान का निर्माण करना है। बैठक में अलग-अलग विभागों को विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किए गए फोकस बिंदुओं के आधार पर विशिष्ट कार्य सौपे जाएंगे।
ये हैं 14 सूत्रीय फोकस बिंदु
1- धूल प्रदूषण
2- वाहनों से होने वाले प्रदूषण
3- पराली जलाना
4- खुले में कूड़ा जलाना
5- औद्योगिक प्रदूषण
6- ग्रीन वॉर रूम एवं ग्रीन ऐप
7- हॉट स्पॉट
8- रियल टाइम सोर्स अपोर्शमेंट स्टडी
9- हरित क्षेत्र को बढ़ाना और पौधारोपण
10- ई-वेस्ट ईको पार्क
11- जन भागीदारी को बढ़ावा
13- केंद्र सरकार एवं पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद
14- ग्रैप का कार्यान्वयन