Published On: Tue, Aug 20th, 2024

दिल्ली में वाहन पार्क करने का झंझट होगा खत्म, यहां खुलेंगी 3 मल्टीलेवल पार्किंग; फास्टैग से पेमेंट


दिल्ली के निवासियों को अगले दो माह में 720 कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी। दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने दक्षिणी जोन, पश्चिमी जोन व सिविल लाइंस जोन में तीन नई मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण किया है। इन पार्किंग को तैयार करने में 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। दक्षिण जोन में ग्रेटर कैलाश में 399 मल्टी लेवल कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त पश्चिमी जोन में पंजाबी बाग में 225 कारों के लिए और सिविल लाइंस जोन में निगम बोध घाट में 96 मल्टी लेवल कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इन सभी पार्किंग में डिजिटल पेमेंट के जरिए लोग पार्किंग शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले दो माह में दिल्ली के लोगों को तीन नई मल्टी लेवल कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इन पार्किंग के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है। इन पार्किंग को डेढ़ वर्षों से अधिक समय में बना गया है। इसी की तर्ज में इन तीनों जोन में कई सरफेस पार्किंग को भी तैयार कर रहे हैं। इसे भी जल्द शुरू करने की योजना है।

शुल्क का भुगतान फास्टैग से कर सकेंगे

दिल्ली नगर निगम ने आठ पार्किंग स्थलों में डिजिटल माध्यम से पेमेंट के भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत निगम ने मल्टीलेवल कार पार्किंग और सरफेस पार्किंग में फास्टैग प्रणाली के जरिए पार्किंग शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें पश्चिमी जोन में सुभाष नगर में दो जगहों पर मल्टीलेवल कार पार्किंग में, राजौरी गार्डन के जे ब्लॉक में मल्टी लेवल कार पार्किंग में, दक्षिण जोन में साकेत कब्रिस्तान में, पंचशील शॉपिंग सेंटर में , शाहदरा दक्षिण जोन में पटपड़गंज के साउथ गणेश नगर चौक, मंडावली वेस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन में, सिटी सदर पहाड़गंज जोन के दंगल मैदान में लोगों को फास्टैग से पार्किंग शुल्क भरने की सुविधा मिलेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>