Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

दिल्ली में बारिश मचाएगी तबाही? जमकर बरसेंगे बादल या फिर… IMD का ऑरेंज अलर्ट


नई दिल्ली. दिल्ली बुधवार को हुए मूसलाधार बारिश को झेल नहीं पाया, चारों ओर सड़कों पर बस पानी ही पानी, लेकिन लोगों को उमस से कुछ समय के लिए राहत मिली. गुरुवार को हालत यथावत रही, उमस ने लोगों को फिर से बेहाल कर दिया. हालांकि, मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर के बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार और रविवार को दिल्ली में मूसलाधार बारिश की संभावना है, लोगों को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर निकलने की सलाह दी गई है. वीकेंड पर मौसम सुहावना रहेगा, मगर जलभराव से आपको शायद ही राहत मिले. जानते हैं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए क्या पूर्वानुमान किया है.

मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तकर भारत में भारी बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार-गुरुवार की बारिश के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार की तड़के दिल्ली के कई इलाको में बरिश जारी है. सामाचार एजेंसी एएनआई ने ओल्ड राजेंद्र नगर में बारिश का फुटेज शेयर किया है. गौरतलब है कि गुरुवार को भारी बारिश की वजह से अलग-एलग घटनाओं 9 लोगों ने जान गंवा दी थी.

अगले 7 दिनों दिल्ली में मौसम का हाल.

यहां होगी मूसलाघार बारिश
मौसम विभाग ने देशभर मं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश और सेंट्रल महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है. उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना जताई है.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>