दिल्ली में फिर से चुनाव है, इसलिए एजेंसियों के तेवर में ताव है- अभिषेक सिंघवी

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और आतिशी सरकार में सीनियर मिनिस्टर ने पार्टी के साथ ही मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उनके इस कदम से सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष भी भौंचक्के रह गए. कैलाश गहलोत के इस्तीफे को मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना ने स्वीकार भी कर लिया है. AAP ने कैलश गहलोत के इस कदम के लिए बीजेपी और केंद्र पर निशाना साधा है. दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी का दावा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दबाव की वजह से कैलाश गहलोत ने यह फैसला लिया है. वहीं, कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफेनामे में कहा कि पार्टी अब सार्वजनिक हित को छोड़कर अपने एजेंडे को साधने लगी है. अब इस पूरे प्रकरण सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी का पहल रिएक्शन सामने आया है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने X पर पोस्ट के जरिये कैलाश गहलोत ममले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने पोस्ट किया, ‘दिल्ली में फिर से चुनाव है, इसलिए एजेंसियों के तेवर में ताव है, सहमा पड़ा है विपक्ष, बड़े नेताओं पर फिर से दबाव है! #कैलाश_गहलोत.’ बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में अभिषेक मनु सिंघवी ने अरविंद केजरीवाल की पैरवी की थी. आखिरकार केजरीवाल को कोर्ट ने जमानत दे दी थी. इस मामले में संजय सिंह और मनीष सिसोदिया भी जमानत पर जेल से बाहर हैं. अब सिंघवी ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर अपना रिएक्शन दिया है.

अभिषेक मनु सिंघवी का पोस्ट.
केजरीवाला को लिखी चिट्ठी
कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देते हुए सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी.अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में गहलोत ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी के सामने गंभीर चुनौतियां हैं. ये चुनौतियां उन्हीं मूल्यों के लिए हैं जो AAP में हमें सबको साथ लेकर आई थीं. राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के आगे लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पीछे रह गईं, जिससे कई वादे पूरे नहीं हो पाएं हैं.’ वहीं, सीएम आतिशी को लिखी चिट्ठी में मंत्री पद से तत्काल मुक्त करने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री ने उनके त्यागपत्र को स्वीकार भी कर लिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी
बता दें कि दिल्ली में अगले साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर काफी समय से एक ही जगह पर पोस्टेड अधिकारियों को लेकर अहम निर्देश दिए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सप्ताहों में चुनाव को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है. इस बीच, दिल्ली में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो चुकी हैं. एक तरफ कैलाश गहलोत ने आप और मंत्री पद से इस्तीफा दिया तो दूसरी तरफ किराड़ी से दो बार के बीजेपी विधायक अनिल झा भाजपा का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी का झंडा थाम लिया.
Tags: Aam aadmi party, Abhishek Manu Singhvi, Delhi news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 22:33 IST