Published On: Fri, Jan 3rd, 2025

दिल्‍ली में कुदरत का कर्फ्यू, IGI एयरपोर्ट पर अटकीं 507 फ्लाइट्स



नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में सर्दी के मौसम ने अपना रंग दिखाने लगा है. उत्‍तर के साथ ही देश के पूर्वी हिस्‍सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कश्‍मीर, शिमला और नैनीताल की तो बात ही छोड़ दी जाए. शुक्रवार का दिन दिल्‍ली एनसीआर वालों के लिए काफी भारी रहा. सुबह के समय अत्‍यधिक घने कोहरे की वजह से देख पाना भी मुश्किल हो रहा था. सड़कों पर गाड़ियां रेंग कर चलने को मजबूर थीं. प्‍लेन और ट्रेन की हालत तो और भी बुरी रही. देश के सबसे व्‍यस्‍त हवाई अड्डे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) की व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चरमरा गई. कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से कर्फ्यू जैसे हालात हो गए. IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्‍य हो गई. इस वजह से एक दो नहीं बलिक 507 फ्लइट्स प्रभावित हुईं. उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार 4 जनवरी 2025 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 22:02 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>