दिल्ली-जयपुर हाईवे से नैनवाल गांव तक बनेगी सड़क, कई सोसाइटियों में रहने वाले हजारों लोगों को होगा फायदा
ऐप पर पढ़ें
गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम की तरफ से लोगों की सुविधा और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़कों का निर्माण कराया जा रहा। इसी कड़ी में मानेसर निगम ने दिल्ली-जयपुर हाईवे से गांव नैनवाल तक की सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए निगम की तरफ से साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
सड़क निर्माण से जहां गांव के लोगों को आवाजाही की सुविधा और बेहतर होगी, वहीं आसपास की सोसाइटियों में रहने वाले हजारों लोगों को भी इस सड़क निर्माण का फायदा मिलेगा। इसको लेकर निगमायुक्त ने एस्टीमेट को मंजूरी भी दे दी है। इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों ने इसको लेकर टेंडर जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
अब से 4 मंजिला मकान बनाने को पड़ोसियों की सहमति जरूरी, NCR में बदल गए ये नियम
दिसंबर 2020 में मानेसर नगर निगम को प्रदेश की 11वीं नगर निगम का गठन किया गया था। निगम के गठन के समय 29 गांव को जोड़ा गया था। इन गांवों में निगम की तरफ से शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाया जा रहा। सबसे पहले निगम ने इन 29 गांव में सीवर, पानी की लाइन और गलियों को पक्का करवाया गया। अब गांव में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है।
सड़क के साथ में एक नाले का निर्माण भी किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। जेब्रा क्रॉसिंग समेत पार्किंग की मार्किंग भी की जाएगी। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का भी निर्माण किया जाना है।
स्थानीय निवासी नवदीप ने बताया कि दिल्ली-जयपुर हाईवे से गांव नैनवाल तक जाने वाली यह 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क में जगह-जगह पर गड्ढे हो रखे हैं।
द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी एक्सप्रेसवे, 46 KM लंबे नए मार्ग का ये है रूट
गुरुग्राम नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नवीन कुमार धनखड़ ने कहा, ”दिल्ली-जयपुर हाईवे से गांव नैनवाल तक की सड़क का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर करीब साढ़े चार करोड़ का एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बदहाल सड़कों को लगातार संवारने का काम किया जा रहा।”