दिल्ली को 6 दिन तक भिंगोते रहेंगे बदरा उमस करेगी बेचैन, NCR के शहरों में कैसा रहेगा मौसम?
ऐप पर पढ़ें
Delhi Weather Report: राजधानी में शनिवार को सुबह और शाम के समय अधिकांश इलाकों में बारिश हुई। इसके चलते शनिवार को दिनभर मौसम सुहाना रहा। दोपहर के समय भी आसमान में बादल छाये रहे। मौसम विभाग का मानना है कि अगले छह दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होगी और गर्मी से राहत फिलहाल बनी रहेगी। इस दौरान बीच में उमस के चलते परेशानी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को कुल 16.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को सबसे अधिक बारिश आया नगर में 34.8 एमएम रही। इस बारिश के चलते दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली। बारिश की वजह से दिल्ली के न्यूनतम तापमान में चार डिग्री से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को जहां न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री रहा था वहीं, शनिवार को यह 25 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा तो वहीं शनिवार को यह 35.6 डिग्री दर्ज किया गया है। अभी के मौसम में यह सामान्य है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले छह दिन दिल्ली में हल्की बारिश होगी। इस दौरान हवा की रफ्तार भी अच्छी रहेगी, जिसके चलते गर्मी से राहत बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह भी अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच ही बना रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अगले सप्ताह यह 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस दौरान उमस ज्यादा होने से कुछ समय के लिए गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है, लेकिन बीच-बीच में बारिश होने से राहत मिलती रहेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ गाजियाबाद, नोएडा समेत एनसीआर के बाकी शहरों में भी बारिश वाला मौसम 19 जुलाई तक बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 19 जुलाई तक बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी। इस दौरान छिटपुट रूप से हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। हालांकि इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी भी परेशान करती रहेगी।