Published On: Wed, Jul 24th, 2024

दिल्ली कोर्ट ने ध्रुव राठी को समन भेजा: BJP नेता ने हिंसक और अभद्र ट्रोल कहे जाने पर राठी के खिलाफ मानहानि का केस किया था


  • Hindi News
  • National
  • Delhi Court Issued Summons To Dhruv Rathi On Defamation Case By BJP Leader

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भाजपा की मुंबई यूनिट के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ ने 7 जुलाई को ध्रुव के खिलाफ यह केस दर्ज कराया था। - Dainik Bhaskar

भाजपा की मुंबई यूनिट के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ ने 7 जुलाई को ध्रुव के खिलाफ यह केस दर्ज कराया था।

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने यूट्यूबर ध्रुव राठी और अन्य लोगों को समन भेजा है। यह समन भाजपा की मुंबई यूनिट के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ की तरफ से दाखिल मानहानी केस के मामले में जारी किया गया है। नखुआ का कहना है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में उन्हें हिंसक और अभद्र ट्रोल कहा था।

नखुआ ने 7 जुलाई को ध्रुव के खिलाफ यह केस दर्ज कराया था। इस पर डिस्ट्रिक्ट जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई 2024 को यह समन जारी किया था। मानहानि केस के मुताबिक ध्रुव राठी ने इसी दिन एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसका टाइटल था- ‘माई रिप्लाई टु गोदी यूट्यूबर्स | एल्विश यादव | ध्रुव राठी’। इस वीडियो को 24 जुलाई की शाम 7:20 बजे तक 27,457,600 व्यूज और 25 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं।

नखुआ का कहना है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में उन्हें हिंसक और अभद्र ट्रोल कहा था।

नखुआ का कहना है कि ध्रुव राठी ने एक वीडियो में उन्हें हिंसक और अभद्र ट्रोल कहा था।

मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए वीडियो बनाया गया
मानहानि याचिका में सुरेश करमशी नखुआ ने कहा कि ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में दावा किया कि पीएम मोदी ने अंकित जैन, सुरेश नखुआ और तजिंदर बग्गा जैसे हिंसा फैलाने वाले और दूसरों के लिए अभद्र बातें करने वाले ट्रोल्स को अपने ऑफिस में होस्ट किया।

इस याचिका में आगे कहा गया कि इस वीडियो में बिना किसी कारण के नखुआ को हिंसक प्रवृत्तियों वाला दिखाया गया है, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री भी उन्हें फॉलो करते हैं। इसलिए यह साफ है कि यह वीडियो लोगों की नजरों में नखुआ के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए बनाया गया है।

पीएम मोदी के साथ भाजपा प्रवक्ता सुरेश नखुआ।

पीएम मोदी के साथ भाजपा प्रवक्ता सुरेश नखुआ।

वीडियो बनाने के पीछे ध्रुव राठी की नीयत कपटी थी
नखुआ में याचिका में यह भी कहा कि ध्रुव राठी का वीडियो बेहद भड़काऊ और आग लगाने वाला था। यह सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आग की तरह फैला। इसमें उन्होंने नखुआ के खिलाफ बड़े और आधारहीन दावे किए थे। इस वीडियो के पीछे उनकी नीयत कपटी थी। इस वीडियो में उन्होंने बिना किसी आधार के यह दावा किया कि नखुआ का किसी तरह से हिंसक और अपमानजनक ट्रोल गतिविधियों से संबंध है।

ये खबरें भी पढ़ें…

मालीवाल बोलीं- ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो बनाया:इसके बाद रेप-हत्या की धमकियां बढ़ गईं; वे AAP प्रवक्ता की तरह काम कर रहे

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 26 मई को यूट्यूबर ध्रुव राठी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ वीडियो पोस्ट किया। इसकी वजह से मुझे पहले से मिल रहीं रेप और हत्या की धमकियां बढ़ गई हैं। उनके जैसे लोग खुद को स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं। हालांकि वे AAP प्रवक्ताओं की तरह काम कर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>